निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कल से होगा शुभारंभ
दतिया। यदि स्वथ्य रहना हो तो स्वस्थ शरीर का होना भी जरूरी होता है। जिसके लिये समय समय पर जांच व इलाज भी जरूरी है। सर्दी का मौसम है और इस मौसम में शुगर और बीपी के मरीजों में शुगर और बीपी ऊपर नीचे होता रहता इसके लिये स्वयं व अपने परिचितों को नियमित जांच और इलाज के लिए प्रेरित करना भी आवश्यक है।
जिसके लिये डॉ जैन क्लीनिक हनुमान गढ़ी चैतन्य आश्रम के पास एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ 20 दिसंबर बुधवार को प्रातः 10 बजे किया जावेगा। वही निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ 22 व 24 दिसंबर तक प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक लिया जा सकता है।
आपको बतादे कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज दतिया के वरिष्ठ चिकित्सक एवं एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. हेमंत कुमार जैन एमडी मेडीसिन के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मधुमेह शुगर, हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल, हाई यूरिक एसिड, श्वांस की बीमारी, कमजोरी, दिल की बीमारी, नींद न आना, टेंशन बना रहना, एलर्जी इत्यादि रोगों को इलाज किया जावेगा।
वही डॉ हेमंत जैन ने बताया कि शिविर में परामर्श निःशुल्क रहेगा इसके साथ ही खून व पेशाब की जांचों पर 30 प्रतिशत की छूट रहेगी। एवं दवाओं पर 20 प्रतिशत की छूट व शुगर की जांच निःशुल्क रहेगी। ईसीजी एवं छाती का एक्स रे मात्र 150 में किया जावेगा। इसी तारतम्य में हम आपके लिए और आपके परिचितों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लेकर आये है जो 20, 22, 24 दिसंबर को आकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सकते है।