Datia Crime : खेत पर किसान की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

5380

दतिया। धीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमई में खेत पर काम करने गये किसान की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। मृतक ग्राम सेमई निवासी 50 वर्षीय फूल सिंह पाल है जो घटना के वक्त खेत पर काम करने गया था। तभी अज्ञात आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल दतिया भेज दिया है। तथा मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसान की हत्या किन कारणों से की गई इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही चल सकेगा।

मृतक के भतीजों ने की ताऊ की हत्या

ग्राम सेमई फूल सिंह पाल हत्याकांड का मामल में मृतक के भतीजों ने की ताऊ की हत्या। पुलिस ने मृतक के लड़के की रिपोर्ट पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। जिसमें अजय पाल, सुरेंद्र पाल, जितेंद्र पाल, बंटी पाल, निहाल पाल व अमर सिंह पाल पर हुआ मामला दर्ज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here