प्रेस क्लब दतिया के अध्यक्ष व सचिव पद का निर्वाचन 22 सितंबर को

1697
Election for the post of President and Secretary of Press Club Datia on 22 September

श्री चैतन्य आश्रम हनुमान गढ़ी पर प्रेस क्लब की बैठक हुई आयोजित
निर्वाचन कार्यक्रम हुआ जारी

दतिया। रविवार को श्री चैतन्य आश्रम हनुमान गढ़ी पर पत्रकारो के सक्रिय संगठन प्रेस क्लब की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा जी ने की।

इस अवसर पर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी अध्यक्ष और सचिव के निर्वाचन कार्यक्रम तय किया गया। एडवोकेट श्री अशोक कौशिक को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया। उनका मोबाईल नंबर 88715 41656 एवं 9425741656 हैं। श्री कौशिक की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यक्रम तय किया गया।

प्रेस क्लब कार्यकारिणी अध्यक्ष और सचिव का निर्वाचन 22 सितंबर 2024 रविवार को हनुमान गढ़ी मंदिर दारुगर की पुलिया पर संपन्न होगा। सर्वप्रथम 11 सितम्वर को प्रथम सूची प्रकाशन होगा। दावे आपत्तियाँ निर्वाचन पदाधिकारी के पास दो दिवस में प्रस्तुत की जावेगी। अंतिम सूची का प्रकाशन 15 सितंबर को किया जाएगा।

अध्यक्ष और सचिव के लिए इच्छुक सदस्य अपने फार्म निर्वाचन स्थल पर सुबह 9 से 11बजे तक जमा कर सकेंगे । सुबह 11 बजे से 12 बजे तक जाँच की जाएगी।अध्यक्ष एवं सचिव के लिए न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव पत्रकारिता में होना अनिवार्य रहेगा।

अध्यक्ष के लिए रुपए 1100 एवं सचिव के लिए 500 रुपए जमा करना होंगें। 12 बजे से 1 बजे तक नाम वापिसी का समय तय किया गया। आवश्यकता पड़ने पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जावेगी। इसके उपरांत परिणाम घोषित किये जाएंगे। प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को 22 सितंबर को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य रहेगा।

बैठक में विनोद कुशवाह को सोशल मीडिया प्रभारी एवं पंकज श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी बनाया गया।प्रेस क्लब के सदस्यों के परिचय पत्र बनवाने के लिए नयन गोस्वामी को नियुक्त किया गया। बैठक में सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here