टीकमगढ़। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय के वाहन चालक श्री प्रकाश चंद्र घोष को सेवा निवृत्ति पर आज शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। कलेक्टर निवास पर आयोजित विदाई समारोह में संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री प्रकाशचंद्र घोष 31.12.2023 को अपना सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये। श्री प्रकाशचंद्र घोष सन 1988 से कलेक्टर कार्यालय में वाहन चालक के रूप में कार्यरत रहे। इससे पूर्व श्री प्रकाशचंद्र घोष लगभग 10 वर्ष होम गार्ड में सैनिक के रूप में पदस्थ रहे।