घबराएं नहीं, हर संभव मदद के लिए तत्पर है जिला प्रशासन – कलेक्टर

1598
Do not panic, the district administration is ready to provide all possible help - Collector

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे भाण्डेर, किया जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण

दतिया। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा अपनी पूरी राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ भाण्डेर पहुचंकर अति बारिश में हुए जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने ग्राम बेरछ से सिंकदरपुरा में अतिवृष्टि के चलते रेस्क्यू किए गए 18 लोगों से बातचीत की उनका हाल जाना। उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने भाण्डेर के अन्य क्षेत्र, बेरछ, बिछरेंटा, ठकरास मोहल्ला का भी भ्रमण कर बसे नागरिकों को कहा कि आप लोग किसी भी बात की चिंता कर घबराएं नहीं, हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा जिला प्रशासन।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गव, भाण्डेर एसडीएम श्री नीरज शर्मा, एसडीओपी श्री कर्निका श्रीवास्वत, तहसीलदार श्री सुनील प्रभास, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच आदि अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री माकिन ने भाण्डेर एसडीएम एवं तहसीलदार, पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक आदि पूरी टीम को सख्त निर्देश दिए कि भारी बारिश में फंसे लोगों की हर संभव मदद जैसे ठहरने, खाने पीने, मेडीकल, कपड़ो आदि की सभी व्यवस्थाएं तत्काल रूप से की जाए, किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान भारी बारिश से उत्पन्न हुई उनकी हर समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप लोग घबराएं नहीं प्रशासन आपके लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा।

कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त रूप से निकाला पैदल फ्लैग मार्च

आगामी त्यौहारों ढ़ोल ग्यारस, नवरात्रि, ईद इत्यादि के शांतिपूर्ण एवं सदभावनापूर्ण आयेाजित कराने के चलते कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से भाण्डेर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च में अपर कलेक्टर श्री विनोद भार्गव, एसडीएम भाण्डेर श्री नीरज शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here