जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित

3344

किसानों के लिए 55520 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध।
स्कूली छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत निशुल्क गणवेश वितरण।

District Panchayat General Assembly meeting held

कृष्णकांत दौहरे
इछावर। सीहोर जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। सामान्य सभा की बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, जिला पंचायत के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं शासकीय अभियानों का बेहतर क्रियान्वयन के साथ ही नागरिकों की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के लिए कहा गया। जिला पंचायत सीईओ अशीष तिवारी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर दिए गए सुझावों एवं उनके द्वारा बताई गई शिकायतों के निराकरण तत्परता से किया जायेगा।

Read Also : मध्य क्षेत्र के खेलकुद प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा जिला सीहोर

बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखंडवार स्वास्थ्य संस्थाओं की जानकारी, हॉस्पिटल क्वालिटी एश्योरेंस एनक्यूएएस प्रमाणीकरण, लक्ष्य प्रमाणिकरण, कायाकल्प प्रमाणिकरण, दवाईयों की उपलब्धता, लेब जांच , अन्य जांच एवं उपचार, सम्पूर्ण टीकाकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना, आवास सहायता योजना, छात्रावास आश्रम योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, राहत योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना सहित विभाग की सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

किसानों के लिए 55520 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध

बैठक में जानकारी दी गई की खरीफ 2024-25 के लिए यूरिया 26013, डीएपी 15511, एसएसपी 10332, एमओपी 392, काम्पलेक्स 3272 कुल 55520 मेट्रिक टन उर्वरक किसानों के लिए उपलब्ध है। खरीफ 2024-25 के लिए कुल 27860 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया गया है। जिसमें यूरिया 11358, डीएपी 10943, एसएसपी 3705, एमओपी 177, काम्पलेक्स 1677 का वितरण किया गया है।
स्कूली छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत निशुल्क गणवेश वितरण।

बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सीहोर विकासखंड के लिए 96155 स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क गणवेश वितरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसे विभाग द्वारा शत-प्रतिशत पूरा किया गया। सीहोर विकासखंड में 26103, आष्टा में 22731, इछावर में 14897, बुदनी मे 10356, भैरूंदा में 22068 स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क गणवेश वितरण किया गया है।

बैठक में अन्य विभागों द्वारा भी संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया तथा उसके निराकरण के संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी द्वारा आश्वस्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here