दतिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव ने ग्राम पंचायत बिड़निया, उनाव, सरसई एवं ग्राम पंचायत तरगुंवा में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राहियों के आवासों का औचक निरीक्षण किया तथा चर्चा कर अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभ दिलाने हेतु संबंधित सचिव, सरपंच एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत बिड़निया में करीब 42 आवास निर्माणाधीन पाये गए जिनमें 28 पर छत हो गई है, फिनिसंग कार्य जारी है सभी आवास 7 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। तरगुंवा पंचायत में नाली निकासी एवं पानी उपलब्धता हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दतिया केा निर्देश दिए गए। तरगुंवा में स्वीकृत 25 आवासों में से 21 आवास पूर्ण पाये गए। ग्राम पंचायत सरसई में निर्माणधीन आवासों में से 4 आवास जिनका कार्य छत पूर्ण होना पाया गया।
उन्होंने 3 दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देश संबधित सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक को दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी आवास मनीष गुप्ता जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।