पेन्ट व्यापारी संघ की जिला कार्यकारणी गठित

2891
District executive of Paint Merchants Association formed

प्रतीक मिश्रा अध्यक्ष तो शमशी सिद्विकी सचिव चुने गये

छतरपुर। जिला छतरपुर पेंट व्यापारी संघ की आज पहली बैठक 29 जुलाई को संपन्न हुई। जिसमें सर्व समिति से दो लोगों को चुना जिसमें प्रतीक मिश्रा और शमशी सिद्दीकी पर सबने अपनी राय सहमत की।

चूंकि चुनाव दोनों के मध्य था तो पर्ची के माध्यम से चुनाव किया गया जिसमें पर्ची प्रतीक मिश्रा के नाम की निकली अध्यक्ष पद हेतु प्रतीक मिश्रा अध्यक्ष चुने गए। वही शमशी सिद्दीकी (ज़िला सचिव), ज्ञानेद्र राजपूत ( ज़िला संरक्षक), सुब्रत चौधरी ( ज़िला कोषाध्य), वैभव अग्रवाल ( ज़िला मीडिया प्रभारी), कपिल गुप्ता ( ज़िला सह मीडिया प्रभारी) नियुक्त किए गए। कार्यकारिणी में व्यापारियों की हितों तथा उनकी समस्याओं और सुरक्षा को लेकर विशेष ख्याल रखा जाएगा । संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

Chhatarpur. The first meeting of the District Chhatarpur Paint Traders Association was held today on 29th July. Two people were selected from the general committee and everyone agreed on Pratik Mishra and Shamshi Siddiqui.

Since the election was between the two, the election was done through a slip, the slip of which came out with the name Pratik Mishra. Pratik Mishra was elected as the President for the post of President.

Shamshi Siddiqui (District Secretary), Gyanendra Rajput (District Patron), Subrat Chaudhary (District Treasurer), Vaibhav Agarwal (District Media Incharge), Kapil Gupta (District Co-Media Incharge) were appointed. In the executive, special care will be taken about the interests of the traders, their problems, and security. Social programs will also be organized by the organization from time to time.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here