दतिया। जिले में रविवार से बच्चों को दोहरी सुरक्षा देने के लिए पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में सुबह 10ः30 बजे आयोजित किये गये राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदिरा धीरू दांगी जिला पंचायत अध्यक्ष दतिया प्रतिनिधि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि इंदिरा धीरू दांगी ने बच्चों को पल्स पोलियो की ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनीता राजू सरौनिया जिला पंचायत सदस्य, मुकेश पाठक , डॉ. डी.के. सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. विशाल वर्मा डी .एच.ओ.-2 एवं नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र, डॉ. जयंत यादव जिला मलेरिया अधिकारी, सौरभ सक्सैना एएसओ, ज्ञानेन्द्र शर्मा जिला एकाउन्टेंट आशीष खरे, जिला डाटा प्रवंधक टीकाकारण कार्तिकेय मिश्रा सीएमएचओ स्टोर प्रभारी ,सुषमा पाण्डेय सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढे़ : 5 जून से जल स्रोतों के संरक्षण के लिए चलाया जाएगा अभियान – सीएम डॉ. यादव
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 23 से 25 जून तक 0 से 5 वर्ष तक के 1 लाख 10 हजार बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी। इसके लिए 1070 टीमें बनाई गई है। एवं 2100 कार्यकर्ता लगाये गये है। एक दिन पूर्व किया गया। जागरूकता रैली का आयोजन, जिला दतिया पल्स पोलियो अभियान दिनांक 23 जून 2024 से 25 जून 2024 के संबंध में 22 जून को जन जागरूकता रैली का आयोजन ढ़ोल नगाड़े एवं माईकिंग के साथ पुराना जनाना अस्पताल तलैया मोहल्ला से किया गया।
डॉ. आर.बी. कुरेले ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर शहरी क्षेत्र में जनजागरूकता के लिए रबाना किया। जागरूता रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य संबंधी स्लोगनों के माध्यम से 0 से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाने के लिए शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजर कर जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉ. डी.के. सोनी जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. विशाल वर्मा नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र, डॉ. जयंत यादव मलेरिया अधिकारी , सौरभ सक्सेना, आशीष खरे, ज्ञानेन्द्र शर्मा, अजय गुप्ता सहित शहरी क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा, सुपरवाइजर एवं एएनएम उपस्थित हुए।