एसआर जेआर की हड़ताल को देखते हुए मेडिकल अधीक्षक को दिए उचित व्यवस्था के निर्देश
दतिया। मेडिकल डीन डॉ. दिनेश उदैनियाँ के द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं मरीजों से सीधे बात कर मिलने वाले उपचार की जानकारी ली! निरीक्षण के दौरान डीन के द्वारा सेंट्रल पैथोलॉजी, रेडियोलोजी विभाग, ओपीडी का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं एसआर जेआर की हड़ताल को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक को लैब, एक्स रे एवं ओपीडी आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया।
- बस स्टैंड के पास अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
- निशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर संघर्ष सेवा समिति ने बहन की तरह किया विदा
- नेहा और अनूप के जन्मदिन पर तिलक व माल्यार्पण कर दी गई शुभकामनायें
- सूर्य मंदिर उनाव बालाजी में अज्ञात चोरों ने की चोरी
- विश्व उर्दू दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों के 30 व्यक्तित्वों को किया गया सम्मानित
साथ ही सभी चिकित्सकों की हॉस्पिटल में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागाध्यक्ष को हिदायत दी! अस्पताल की साफ सफाई और वाहनों की पार्किंग ठीक तरह से कराने हेतु सुपरवाइजर को निर्देशित किया! मेडिकल के जन सम्पर्क अधिकारी डा मुकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि इस दौरान मेडिकल अधीक्षक डा. कृष्णा कुलदीप, सहा. अधीक्षक डा . हेमन्त जैन, विभागाध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ चिकित्सक राउंड पर उपस्थित रहे।