अपनी नाकामी छिपाने पूर्व गृहमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं दतिया विधायक – बृजेश दुबे

3543
अपनी नाकामी छिपाने पूर्व गृहमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं दतिया विधायक - बृजेश दुबे

दतिया। इस भीषण गर्मी में जहां एक ओर दतिया की जनता भयंकर बिजली कटौती एवं एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रही है वहीं दूसरी ओर दतिया के कांग्रेसी नेता एवं विधायक राजेंद्र भारती एसी कमरों में आराम फरमा रहे हैं । जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है कांग्रेसी नेताओं एवं दतिया विधायक को । अपनी नाकामी छिपाने के लिए पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को बदनाम कर दतिया की जनता को एक बार फिर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं दतिया विधायक।

अक्सर अपने भाषणों में पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी कहते थे कि दतिया की जनता दतिया के विकास के दुश्मनों के किसी झांसे में ना आए अगर धोखे से ये जीत गए तो दतिया में हमने जितने विकास कार्य कराए हैं ये उनकी देखभाल भी ढंग से नहीं कर पाएंगे हमने इतनी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनवा दी है ये उनकी पुताई तक नहीं करवा पाएंगे। आज पूर्व गृहमंत्री जी की यह बात अक्षरसा सिद्ध हो रही है।

पूर्व गृहमंत्री को बदनाम करने की बजाय कांग्रेस विधायक मीडिया के माध्यम से दतिया की जनता को यह बताएं कि वह दतिया की जनता की समस्या दूर करने के लिए कब कलेक्टर साहब से मिले ,कब बिजली विभाग के अधिकारियो से जाकर मिले या कब नगर पालिका के अधिकारियों के पास जाकर चर्चा की या किस मोहल्ले में जाकर जनता से मिले।
जब तक दतिया के विधायक पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जी रहे दतिया की जनता को कभी किसी तरह की भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा अगर कहीं कोई परेशानी होती थी तो दतिया की जनता जैसे ही पूर्व गृहमंत्री जी के पास पहुंचती थी वह तुरंत समस्या का हल करा देते थे ।

आज दतिया शहर की जनता भयंकर बिजली कटौती और बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है ऐसे भीषण संकट में भी कांग्रेसी नेता एवं दतिया विधायक राजेंद्र भारती जनता की समस्याओं के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की बजाय अपनी नाकामी छुपाने के लिए घर में एसी मैं बैठकर प्रेसनोट जारी कर पूर्व गृह मंत्री को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं जिसमे दतिया विधायक कभी सफल नही होंगे दतिया की जनता बार बार राजेंद्र भारती के झूठे छलावे में नही आयेगी।