कलेक्टर श्री माकिन ने राजस्व महाअभियान समीक्षा की

4565

दतिया। कलेक्टर संदीप माकिन ने आज कलेक्टर बगलें के सभाकक्ष में राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक ली, कलेक्टर श्री माकिन ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करने के दिए निर्देश दियें जिले में संचालित राजस्व महाअभियान की तहसीलवार गहन समीक्षा करते हुए एसडीएम, तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलवार सीमाकंन, बंटवारा, नामांतरण, अविवादित नामांतरण सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्धारित लक्ष्य अनुसार सौ प्रतिशत प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री माकिन ने शासन की योजना के क्रियान्वयन और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति और राजस्व कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को महत्वपूर्ण और संवेदनशील बताते हुए अधिकारियों को पूरी गंभीरता और प्राथमिकता से काम को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये की वे नामांतरण व राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए समय≤ पर विशेष शिविर आयोजित करायें ं,खासकर उन गांवों में जहां राजस्व प्रकरणों में त्रुटि है वहाँ पहले आयोजित किए जाए। साथ ही अविवादित राजस्व गांव बनाने पर जोर दिया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसडीएम सेवड़ा श्रीमती प्रतिज्ञा शर्मा, एसडीएम भाण्डेर भरत कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्रीआर.बी. सिडोरकर, संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।

कलेक्टर श्री माकिन ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी शासन के कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित करें। ताकि इनका लाभ लक्षित वर्गों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप राजस्व विभाग के योजनाओं का क्रियान्वयन कर लक्ष्य समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की योजनाओं से पात्र लाभान्वित हो यह सुनिश्चित करें,अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, वन अधिकार पत्र, भू-अर्जन, राजस्व वसूली सहित आम ग्रामीणों से जुड़े राजस्व प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली।

बैठक में उन्होंने निराकृत राजस्व प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन प्रकरणों का निराकरण राजस्व विभाग द्वारा कर लिया गया है। ऐसे प्रकरणों को रिकॉर्ड रूम में जमा करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक हैं। इस योजना के तहत् छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राजस्व अधिकारी प्रत्येक पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिले इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। राजस्व विभाग के लोक सेवा गारंटी योजना के तहत जिन हितग्राहियों ने किसी कार्य के लिए आवेदन किए है, ऐसे आवेदनों या प्रकरणों को निर्धारित समय पर निराकृत करें,

उन्होंने डिजीटल हस्ताक्षरित खसरों के सत्यापन, राजस्व अभिलेखों में आधार सीडिंग, मोबाईल नम्बर व जेंडर प्रविष्टि की प्रगति, आबंटन, नियमितीकरण, विवादित एवं अविवादित नामांतरण, सीमांकन तथा जाति प्रमाण-पत्र की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने सीमांकन, लंबित पेंशन प्रकरणों, राजस्व वसूली, गिरदावरी, स्वामित्व योजना, नक्श तरमीन, समग्र के साथ ई-केवायसी, आरसीएमएस टाइमलाइन पर समस्त मद अभिलेख दुरूस्ति, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की भी विस्तृत समीक्षा करते हुए संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here