कलेक्टर श्री माकिन ने सिनावल पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में लिया भाग

3724

एक लाख से अधिक की राशि जलकर के रूप में जमा करने पर सिनावल की सरपंच हुई सम्मानित

दतिया। कलेक्टर श्री संदीप माकिन माकिन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे तीन जनपद पंचायत दतिया के ग्राम सिनावल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेकर उपथितजनों को शपथ भी दिलाई। कलेक्टर श्री माकिन ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा 5 राज्यों में शुरू की गई जिसमें म.प्र. राज्य भी शामिल है। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दल गठित किये गए है जो एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ उन्हें योजनाओं का लाभ भी दे रहे है। कलेक्टर ने इस दौरान बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए संचालित 20 एवं शहरी क्षेत्र के लिए 17 योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। कलेक्टर ने इस दौरान स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने पर उन्हें पृरस्कृत किया और ग्राम पंचायत सिनावल द्वारा जलकर के रूप में 1 लाख रूपये से अधिक की राशि संग्रहित करने के लिए ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती मिथलेश अहिरवार का सम्मान किया। कलेक्टर श्री माकिन ने ग्रामीणों से संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने एवं समय पर जलकर कर की राशि जमा करने के लिए संकल्प भी दिलाया। उन्होंने बताया कि शासन से चार विकास रथ जिले में आए है जो गांव-गांव जाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

कलेक्टर ने स्टॉलों का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री माकिन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सिनावल में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, खाद्य एवं आपूर्ति, बैकिंग से संबंधित लगये गए स्टॉलों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत् लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि आयुष्मान योजना की जन सामान्य को जानकारी देने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिलाये। उन्होंने इस दौरान उज्ववला योजना के तहत् प्रदाय किये गए गैस कनेक्शनों के बारे में जानकारी दी।

शिविर में अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सिनावल एवं महेबा में कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया के वरिष्ठ कृषि वैज्ञनिक श्री शैलेष कुमार ने कम लागत में अधिक उत्पादन कृषि के क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान किसानों को अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने का भी आग्रह किया। इस दौरान अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया श्री ऋषि कुमार सिंघई, नायब तहसीलदार सुश्री पूजा माबई, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मालवीय, सीईओ जनपद पंचायत दतिया श्री विनीत त्रिपाठी, सहित अन्य जिला एवं खण्ड़ स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के श्री मधूसूदन तिवारी ने किया।

उल्लेखनीय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसम्बर से 26 जनवरी तक प्रतिदिन जिले की दो ग्राम पंचायतों मेें जाकर केन्द्र सरकार की 20 योजनाओं के तहत् वंचित पात्र हितग्राहियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

इन ग्रामों में पहुंचेगी संकल्प यात्रा आज
विकसित भारत संकल्प यात्रा दतिया जनपद पंचायत में 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे बरगांय और दोपहर 2 बजे ग्राम रावरी पहुंचेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत भाण्ड़ेर में 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे भलका में और दोपहर 2 बजे अहरौनी में पहुंचेगी। जनपद पंचायत सेवढ़ा में 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे ग्राम मगरौल में और दोपहर 2 बजे ग्राम ग्यारा में पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here