कलेक्टर ने की NQAS संग कायाकल्प अभियान की समीक्षा

3630

दतिया। जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए कलेक्टर संदीप माकिन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डॉ. आर.बी. कुरेले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. ज्योत्सना सेंगर एवं डॉ. सत्यम यादव उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री माकिन जी ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं पर मिलने वाले उपचार को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एनक्यूएएस NQAS (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) के मानकों के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करने होंगे।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में जिला चिकित्सालय दतिया सामु.स्वा. केन्द्र बसई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उनाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनागिर के द्वारा कायाकल्प क्वालिफाईड किया है। लेकिन इस मामले में सामु.स्वा. केन्द्र बड़ौनी पिछड़ा हुआ है।

इस पर कलेक्टर श्री माकिन जी ने सामु.स्वा. केन्द्र बड़ौनी को प्राथमिकता के आधार पर डबलप किये जाने के निर्देश दिये हैं। जिससे यह संस्था एन.क्यू.ए.एस. मानकों को प्राप्त कर सके। एन.क्यू.ए.एस. एवं कायाकल्प के लिये जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसई हेतु नोडल अधिकारी डॉ. शरद गुप्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उनाव हेतु डॉ. सत्यम यादव तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनागिर हेतु डॉ. ज्योत्सना सेंगर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी के रूप में अधिकारीद्वय एक टीम बनाकर इसकी जानकारी कलेक्टर श्री माकिन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यह टीम जिला चिकित्सालय दतिया में सिविल सर्जन एवं आर.एम.ओ. के माध्यम से एन.क्यू.ए.एस. क्वालिफाईड हेतु सहयोग प्रदान कर संस्था को एनक्यूएस मानकों के आधार पर तैयार करने मंे सहयोगी बनेगी।

डॉ. शरद गुप्ता अपनी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसई को एन.क्यू.एस. के मानकों के आधार पर व्यवस्थाऐं बनायेंगे।
बैठक में बताया गया है कि एन.क्यू.ए.एस./कायाकल्प हेतु अन्य पांच संस्थाओं को चिन्हित किया गया जिसमें सीएचसी बड़ौनी, सिविल हॉस्पिटल सेंवढ़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदरगढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाण्डेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उचाड़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहन को चिन्हांकित किया गया है। इन सभी संस्थाओं को सर्वप्रथम कायाकल्प में क्लालिफाईड कराया जाएगा। इसके लिए जिले की टीम संस्था प्रभारी एवं बीएमओ को कायाकल्प के गैप के बारे में माह में दो बार अवगत करायेगी, उन गैप को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने की जिम्मेदारी संस्था प्रभारी एवं संबंधित बीएमओ की होगी।

कलेक्टर श्री माकिन जी ने निर्देशित किया कि एन.क्यू.ए.एस./कायाकल्प कार्य की माह में दो बार समीक्षा की जावेगी। इस संबंध में संस्था प्रभारी एवं ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर द्वारा संबंधित गैप को पूर्ण करने में क्या कार्य किया गया इसकी जानकारी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here