क्रिकेट मैच में बॉलर को आया हार्ट अटैक

3670
Bowler has heart attack in cricket match

डॉक्टर ने किया मृत घोषित: काटकूट में हो रहे टूर्नामेंट का मामला

खरगोन। बड़वाह क्षेत्र के ग्राम काटकूट हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच के दौरान एक खिलाड़ी को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। वही मरने वाला युवक बंजारा समाज का था जिसका नाम इंदल था। बॉलिंग के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ने लगी जिस पर उसे काटकूट अस्पताल ले जाया गया। परीक्षण के बाद बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


डॉक्टर्स ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। ग्राम काटकूट में लाइनपूरा क्रिकेट क्लब द्वारा ग्राम काटकूट में लाइनपूरा क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की टंीम पहुंची हैं। टूर्नामेंट में ग्राम बरझर टांडा की टीम के खिलाड़ी भी मैच खेलने के लिए गए हुये थे। बरझर टांडा की टीम ने पहले बैटिंग करके छह ओवर में करीब 70 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसमें खिलाड़ी इंदल ने खूब छक्के-चौके लगाए। गेंदबाजी करने के समय इंदल को पांचवे ओवर में सीने में दर्द होने लगा। और घबराहट होने के कारण वह पेड़ के नीचे आकर बैठ गया।
इसके बाद अन्य खिलाडी ने छटे ओवर में बॉलिंग की। जैसे ही इंदल की टीम विजय हुई तो खिलाड़ी नाचने लग गए थे। इंदल ने खिलाड़ियों को कहा कि मुझे घबराहट हो रही है, अस्पताल ले चलो। दो खिलाडी इंदल को काटकुट अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने सीधे बड़वाह रेफर कर दिया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल में भीड़ एकत्रित हो गई। मौत की जानकारी लगते ही इंदल के माता-पिता एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

वीडियो देखें : क्रिकेट मैच में बॉलर को आया हार्ट अटैक

बचपन से मैच खेलने का था शौक
गांव के सालिक राम गुर्जर ने बताया कि इंदल को बचपन से ही मैच खेलने का बड़ा शोक था। वह गांव के अलावा दूसरे गांव व शहरों के टूर्नामेंट में टीम के साथ भाग लेने जाता था। परिजनों ने बताया कि दो साल पहले इंदल की शादी हुई थी। और उसकी एक 12 माह की बच्ची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here