घर में बने पानी के टैंक में मिले दो भाइयों के शव: मौके पर पहुंची पुलिस

3018
Bodies of two brothers found in a water tank in the house

इछावर। क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बोरदी कंला में घर में बने पानी के टैंक में दो सगे भाइयों के शव मिले है। मृतकों के दो अन्य भाइयों ने दोनों के शव देखें और पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाई के शव मौक़े से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार गांव बोरदी कंला के राहुल जयसवाल और गोलू जयसवाल दोनों भाई गांव में ही सीमेंट की दुकान चलाते थे।

Read Also : टमाटर के खेत में मिला कॉलेज छात्रा का शव

आज सुबह 9 बजे तक दुकान नहीं खुलने पर उनके भाई पंकज जयसवाल और नरेंद्र जयसवाल ने घर जाकर देखा। ढूंढने पर दोनों नहीं मिले तब घर में बने टैंक में देखा तो दोनों के शव दिखाई दिए। शवों के देख दोनों घबरा गए उन्होंने आसपास के लोगों सहित नजदीक थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मामले में एसडीओपी दीपक कपूर का कहना है, कि प्रारंभिक जांच में तथ्य सामने आया है कि टैंक में 460 लीटर अवैध पेट्रोल का भंडार पाया गया है। पेट्रोल कैन में भरकर टैंक में रखा हुआ था। हो सकता है, पेट्रोल की गैस से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई हो। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here