मोहम्मद अरमान
टीकमगढ़। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने एवं योजनाओं को प्राप्त करने में शेष रह गए हितग्राहियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से आज रुविकसित-भारत-संकल्प-यात्रा टीकमगढ़ जिले की ग्राम पंचायत डुमबार जनपद बल्देवगढ़ पहुंची।
इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री अमित नुना के मुख्य आतिथ्य, कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी मोबाइल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, भाजपा महामंत्री श्री पूरन राजपूत,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अभय यादव अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अनीश खान, मंडल अध्यक्ष श्री संदीप सिंह पायक, जिला पंचायत सदस्य श्री छोटू राजा जी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रामगोपाल चौरसिया, युवा मोर्चा जिला महामंत्री श्री आदित्य योगी, जनपद सदस्य श्रीमति माया राजपूत जी, कार्यालय मंत्री श्री शक्ति राय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।