दतिया के अधिकारी/कर्मचारियों के समस्त अवकाशों पर लगा प्रतिबंध

1648
Ban imposed on all leaves of officersemployees of Datia

दतिया। जिले में अति बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। एवं कई तालाब ओवर फ्लो हो चुके है। वही जनमानस की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से स्थिति का जायजा ले रहे हे।

इसी के चलते दतिया में भी मुख्यमंत्री, महोदय म०प्र० शासन, भोपाल द्वारा वीडियो कॉफ्रेंस में दिये गये निर्देशानुसार दतिया जिले में अतिबर्षा एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के दिनांक 30.09.2024 तक समस्त प्रकार के अवकाशों एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाता है।

जो अधिकारी/कर्मचारी पूर्व से अर्जित एवं आकस्मिक अवकाश पर है, उनके अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते हैं। अतिआवश्यक होने पर संबंधित अधिकारी / कर्मचारी अद्योहस्ताक्षरकर्ता से पूर्वानुमति लेने के पश्चात ही मुख्यालय छोड़ना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभावशी हो। उक्त आदेश कार्यालय कलेक्टर जिला दतिया द्वारा 14 सितंबर 2024 को आदेशित किया गया है।

  • कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता

    कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता

    झाँसी। ललितपुर जनपद की जखौरा निवासी रामकली अहिरवार अपने पुत्र के साथ आज संघर्ष सेवा समिति (Sangharsh Seva Samiti) कार्यालय पहुंची। जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे कैंसर जैसे असाध्य रोग से पीड़ित हैं और उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है। रामकली के पित्त की थैली में कैंसर है, जिसका इलाज चल…


  • अवैध क्लीनिक संचालकों के विरूद्ध की गई छापामार कार्रवाई

    अवैध क्लीनिक संचालकों के विरूद्ध की गई छापामार कार्रवाई

    अवैध रूप से संचालित हेल्थ क्लीनिक सील करने के निर्देश कृष्णकांत दौहरे सीहोर। ज़िला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार में जिले में संचालित अवैध हेल्थ क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग दलों द्वारा जिलेभर में छापामार कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि…


  • विशेष बजट का प्रावधान एवं पैरा खिलाड़ियों के लिये होगी अलग से विशेष सीटें: मंत्री श्री सारंग

    विशेष बजट का प्रावधान एवं पैरा खिलाड़ियों के लिये होगी अलग से विशेष सीटें: मंत्री श्री सारंग

    कृष्णकांत दौहरे सीहोर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रदेश की सभी अकादमियों में पैरा खिलाड़ियों के लिये अलग से विशेष सीट की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही उनके लिये नौकरी के साथ विशेष बजट का भी प्रावधान किया जायेगा। मंत्री श्री सारंग ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में पैरालंपिक…


  • दतिया में लगी धारा 163: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये तालाब निश्चित

    दतिया में लगी धारा 163: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये तालाब निश्चित

    दतिया। डोल ग्यारस पर गणेश प्रतिमाओं का शहर के करन सागर, असनाई ताल और कटोरा ताल में ही विसर्जन होगा। इसके अलावा बांकी तालाबों पर विसर्जन नहीं होगा। इन तालाबों को छोड़कर बांकी सभी तालाबों पर धारा 144 उर्फ़ 163 लगी है। आज कलेक्टर संदीप माकिन और एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने आर्मी अधिकारियों नगर पालिका…


  • दतिया के अधिकारी/कर्मचारियों के समस्त अवकाशों पर लगा प्रतिबंध

    दतिया के अधिकारी/कर्मचारियों के समस्त अवकाशों पर लगा प्रतिबंध

    दतिया। जिले में अति बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। एवं कई तालाब ओवर फ्लो हो चुके है। वही जनमानस की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से स्थिति का जायजा ले रहे हे। इसी के चलते दतिया में भी मुख्यमंत्री,…


  • घबराएं नहीं, हर संभव मदद के लिए तत्पर है जिला प्रशासन – कलेक्टर

    घबराएं नहीं, हर संभव मदद के लिए तत्पर है जिला प्रशासन – कलेक्टर

    कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे भाण्डेर, किया जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण दतिया। कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा अपनी पूरी राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ भाण्डेर पहुचंकर अति बारिश में हुए जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम बेरछ से सिंकदरपुरा में अतिवृष्टि के चलते रेस्क्यू किए गए…


  • पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले कपिल परमार का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत

    पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले कपिल परमार का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत

    विधायक श्री राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर दी बधाई कृष्णकांत दौहरे सीहोर। पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को जूडों में पहला पदक दिला कर इतिहास रचने वाले कपिल परमार शुक्रवार को अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे। यहां नगर के प्रमुख चौराहों पर स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार…


  • तरन तारन और लाला के ताल के बीच से निकली सड़क फूटी

    तरन तारन और लाला के ताल के बीच से निकली सड़क फूटी

    शहर और ग्वालियर रोड पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद दतिया। प्रदेश में कई जिलों में हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। एवं कई निचली बस्तियों एवं कॉलोनियों में पानी भर गया है। इसी के चलते दतिया में भी लगातार 36 घंटे की बारिश में कई तालाब भर गये…


  • पहूज नदी में जलस्तर बढ़ने से भांडेर में आई बाढ़

    पहूज नदी में जलस्तर बढ़ने से भांडेर में आई बाढ़

    नगर के घरों में पहुँचा पहूज नदी का पानी, नदी में फंसे 07 लोगों को किया गया रेस्क्यू। दतिया। जिले में अतिवृष्टि के कारण नदियां उफान पर हैं। दतिया जिले के भाण्डेर में वारिस ने चारों ओर त्राहि-त्राहि मचा रखी है एक ओर करीब 40 घंटे से आसमान से पानी की बरसात जारी है तो…


  • वन अमले ने वाहन सहित जब्त की 30 हजार की सागौन की लकड़ी

    वन अमले ने वाहन सहित जब्त की 30 हजार की सागौन की लकड़ी

    वन अमले से बचने के लिए तेज़ गति से दौड़ा रहें पीकप वाहन ने एक बाईक को टक्कर मारी जिससे बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल कृष्णकांत दौहरे इछावर। वन अमले से बचने के लिए अपने पीकप वाहन को तेज गति से दौड़ा रहें चालक ने एक बाईक को टक्कर मार दी। जिससे…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here