भगुवापुरा थाना पुलिस की कार्यवाही
दतिया। भगुवापुरा पुलिस के द्वारा अबैध 315 बोर के कट्टा एवं कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी के कुशल मार्गदर्शन में थाना भगुवापुरा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से ग्राम भगुआ पुरा में रतनगढ़ माता मंदिर के पास से आरोपी गुलाब गुलई पुत्र मुलू किरर उम्र 45 साल निवासी भगुआपुरा को मय एक 315 बोर के देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 03/ 23 धारा 25,1 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर, एएसआई रामनरेश मौर्य,, आरक्षक भानु कौरव,, आरक्षक संदीप जाट आरक्षक संदीप राजावत , आरक्षक प्रमोद कुमारकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।