एक पेड़ मां के नाम नगर परिषद जतारा द्वारा किया गया वृक्षा रोपण

2712
A tree was planted in the name of mother by the Municipal Council of Jatara

लाली झा, जिला ब्यूरो चीफ टीकमगढ़
जतारा। शासन के आदेश अनुसार नगरपरिसद जतारा द्वारा शासकीय जमीन पर कार्यक्रम का आयोजन कया गया ।

जानकारी देते हुए सीएमओ नगर परिषद जतारा रामस्वरूप पटेरिया ने बताया कि रविवार को शासन के आदेशों के अनुसार एक पेड़ मां के नाम के तहत नगरपरिसद जतारा द्वारा नगर परिषद अंतर्गत गेस्ट हाउस पर स्थित ग्रीन पार्क में ना पा अध्यक्ष अनुराग रामजी नायक एंव नगर के समस्त पार्षद एवं गणमान्य नागरिक द्वारा एक दर्जन से अधिक अलग-अलग जगहों पर पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण किये गये।

यह भी पढ़े : पंचकल्याणक महोत्सव उपरांत पूर्ण भव्यता से सम्पन्न हुआ गजरथ महोत्सव

उक्त ग्रीन पार्क में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया ताकि आने वाले बारिस के समय पोधे के रूपी ग्रीन पार्क और अधिक सुन्दरीकृत होगा वही परिषद के अध्यक्ष अनुराग रामजी नायक ने भी पोधों का रोपण के दौरान तो पौधों के बारे में मौजूदा लोगों को बारीकी से जानकारी दी।

इस दौरान बैजनाथ तिवारी, बुच्चन महाराज, पवन मोदी पार्षद संतोष रजक पार्षद ,सूरिया रैकवार पार्षद , कोमल प्रजापति पार्षद उपयत्रीं अजय दीक्षित, कोमल सूत्रकार, लखन गुप्ता, संतराम वशंकार, रमेश रजक, अमित सोनी, आशीष सोनी, गौरी शंकर रैकवार हवादार श्यामू वाल्मीकि साहित वार्डवासी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here