जिला पंचायत सीईओ एवं अपर कलेक्टर ने कुबेरेश्वर धाम की तैयारियों का लिया जायजा
कृष्णकांत दौहरे
सीहोर। जिला मुख्यालय के ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में 14 जुलाई से आयोजित होने वाली शिव महापुराण की कथा के संबंध में ग्राम पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह तथा एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए बेहतर व्यवस्थाएं करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक के पश्चात सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बैठक में संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। पानी की व्यवस्था के लिए पर्याप्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए जो भोजन बनाया जाएगा, उसकी फूड इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर जाँच की जाए।
बैठक में संबंधित अधिकारियों को कथा स्थल पर आवश्यकता अनुसार बेरिकेडिंग करने, कुबरेश्वर धाम से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तक आवागमन के लिए वाहनों का किराया, स्वास्थ्य सेवाएं की उपलब्धता, अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड 24 घंटे उपलब्ध कराने, वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था एवं पुलिस सहायता केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला एसडीएम तन्मय वर्मा, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, आनंद सिंह राजावत, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत सहित विठ्लेश सेवा समिति के सदस्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल पर बनाया जाएगा मिनी आईसीयू
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरंत उपचार के लिए कार्यक्रम स्थल पर 05 बिस्तरीय मिनी आईसीयू की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र एवं कैंप में श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
बैठक के पश्चात जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, एडिशनल एसपी श्री गीतेश गर्ग सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं को बैठने के लिए बनाए जाने वाले डोम, भोजन शाला, धर्मशाला सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।