फेसबुक पर परवान चढ़े प्यार में युवती को मिला धोखा

3463

दतिया। फिल्मी कहानियों एवं नाट्य रूपांतरण से मिलती जुलती एक सच्ची घटना दतिया के भांडेर कस्बे से सामने आई है। जहाँ शादी के मंडप में सजी धजी बैठी दुल्हन बारात आने का इंतजार करती रही, लेकिन न दूल्हा आया और न बारात। मतलब की प्यार में पड़ी युवती को धोखा मिला है।

दरसल युवती ओर युवक की मुलाकात सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) पर मुलाकात हुईं थी ओर इसके बाद प्यार, मुलाकात, शारीरिक संबंध और फिर धोखा। इस पर युवती के परिजनों ने भांडेर थाने में रिपोर्ट की है। जिस पर युवती की रिपोर्ट पर पुलिस रेप समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया हैं।

बता दे कि फेसबुक पर पहले दोस्ती फ़िर प्यार, प्यार के बाद शारीरिक संबंध और अंत में धोखा स आए दिन सुनने में आने वाली कहानियों से मिलती जुलती कहानी है भांडेर थाना के लिधोरा हबेली ग्राम की एक युवती की है। लिधोरा हबेली की युवती को फेसबुक पर एक युवक से चैटिंग शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई, युवक ने अपना नाम आदित्य उर्फ़ अर्जुन दोहरे बताया।

अर्जुन ने खुद को राजस्थान के जयपुर शहर का निवासी बताया। अर्जुन दोहरे को ये भी बताया कि उसके पिता पूर्व में विधायक रहे हैं। फेसबुक पर दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि अर्जुन ने शादी का वादा किया और भांडेर में आकर युवती से शारीरिक संबंध भी बनाए, शादी की तारीख तय कल 20 मई को शादी होनी थी। लड़की वालों के यहां तीन दिन से रस्मे चल रही थी।

कल भांडेर के हरिओम मैरिज गार्डन में शादी की तैयारियां थीं। अर्जुन लड़की के परिजनों से लगातार सम्पर्क में था और कह रहा था कि रास्ते में बारात लेकर आ रहे हैं अर्जुन रात 12 बजे तक बारात लेकर पहुँचने का वादा करता रहा और रात 12 बजे बाद अपना फ़ोन बंद कर लिया तो पीड़िता ने भांडेर थाना में रिपोर्ट की अब भांडेर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here