देलाबाड़ी घाट पर एक बस भोपाल से आते समय अनियंत्रित होकर खाई में पलटी

2742
A bus coming from Bhopal lost control and overturned in a ditch at Delabari Ghat

40 से अधिक यात्री हुए गंभीर रूप से घायल
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया

कृष्णकांत दौहरे सीहोर/ इछावर। रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले देलाबाड़ी घाट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गुप्ता बस सर्विस की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। फिलहाल हादसे में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन बस में सवार 40 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल हुए यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीहोर जिले में जिम्मेदारों का कंडम व जर्जर, अनफिट वाहनों की ओर ध्यान ही नहीं है, ऐसे वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। ऐसे में आए दिन घटनाएं हो रही है। इसी लापरवाही का शिकार 40 से अधिक यात्री हुए हैं।

यह तो गनीमत रही कि किसी की इस हादसे में कोई हताहत या जनहानि नहीं हुई। जिस तरह से बस ने तीन-चार पलटी खाकर खाई में गिरी उस मौत के मंजर को देखकर यात्री भी सहमे हुए हैं। बता दें कि गुप्ता बस सर्विस की बस एमपी 04 पीए 1333 भोपाल से चलकर लाड़़कुई लिए निकली थी। लेकिन यह बस देलाबाड़ी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

Also Read : वृक्षो से हमारा सदियों पुराना नाता है हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता इन वनो से ही तो है -संजीव श्रीवास्तव

बस में सवार यात्रियों ने बताया की बस तेज गति में थी और ड्राइवर बस पर कंट्रोल नहीं कर पाया इसी कारण यह हादसा हुआ। तीन-चार पलटी खाने के बाद बस खाई में जा गिरी। उक्त घटना की भनक लगते हैं वाहन चालक बस से कूद गया। जैसे ही घटना की खबर लोगों को लगी तो अफरा तफरी माहौल बन गया। घटना में लगभग 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 28 घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

गंभीर घायलों को औबेदुल्लागंज एवं होशंगाबाद रेफर किया गया। रेहटी से भी करीब 20 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के हमीदिया एवं सीहोर के जिला अस्पताल रैफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

A bus accident at Delabari Ghat

प्रत्यक्षदर्शी सौरभ सैनी ने बताया कि बस की गति घाट पर तेज थी। ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस तीन-चार पलटी खाकर खाई में पलट गई। आज मौत को इतने करीब से देखा। घटना के बाद मरीजों को रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।

यहां पर अफरा-तफरी मच गई। मौजूद स्टाफ ने तत्काल घायलों का इलाज शुरू किया। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल, सीहोर के जिला हॉस्पिटल और होशंगाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।

Also Read : राजस्व महा अभियान में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारी होंगे दंडित – कलेक्टर

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह यादव सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचा। वहां से घायलों को रेहटी, औबेदुल्लागंज अस्पतालों में भेजा गया। इसके बाद रेहटी स्थित सामुदायिक केंद्र में पहुंचकर यहां पर भी मोर्चा संभाला।

डॉक्टरों की टीम इलाज में जुट गई तो वहीं अस्पताल स्टॉफ, पुलिसकर्मी सहित पटवारियों ने गंभीर लोगों को स्ट्रक्शर पर लेटाकर, बैठाकर संबंधित वार्ड में शिफ्ट किया। घायलों को देखकर मौजूद लोग भी सेवा कार्य में लग गए। बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, एसडीओपी शशांक गुर्जर भी वहां पहुंचे एवं स्थितियां देखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here