थैलेसीमिया जागरूकता सत्र का आयोजन 11 मई को

3388

दतिया। शिशु रोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया और दतिया अकादेमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के तत्वाधान में 11 मई, शनिवार को थैलेसीमिया (Thalassemia) बीमारी से ग्रसित बच्चों उनके परिजनों एवं जन सामान्य को इस बीमारी के बचाव व उपचार संबंधी जानकारी दी जाएगी। विभागाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता ने जानकारी दी है कि वर्तमान मे दतिया जिले के लगभग 25 मरीज नियमित रूप से अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं जिन्हें निःशुल्क खून चढाने के साथ साथ अन्य आवश्यक दवाएं और जाँचें भी शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं।

इस सत्र हेतु कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर के रक्त कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे जिनके द्वारा थैलेसीमिया के बारे में नवीनतम उपचारों की जानकारी दी जावेगी। इस दौरान इच्छुक नवयुवक एवं युवतियों की कैंप लगाकर निःशुल्क एचपीएलसी (HPLC) जांच भी की जावेगी जिससे यह पता चल सके कि उनमें थैलेसीमिया बीमारी से संबंधित तत्व तो मौजूद नहीं है । इसका आयोजन आगामी शनिवार को नवीन ओपीडी भवन , द्वितीय तल , लेक्चर हाल 5 में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here