दतिया। लिटिल फ्लॉवर स्कूल ऑफ ऐक्सीलेंस, पीताम्बरा पीठ विद्यालय में 18 मार्च को वार्षिकोत्सव बाल धमाल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा एंव स्वास्थ्य विभाग की प्रोफेसर डॉ अमिता शर्मा मौजूद रहे। विद्यालय संस्थापक फतेह सिंह एवं श्रीमति मंजीत कौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डॉयरेक्टर मंनिदर सिंह एंव जतिंदर सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा व माँ सरस्वती वंदना, माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जलवित करकर किया गया।
सर्वप्रथम संस्था की प्राचार्या श्रीमति प्रगति कपूर ने अभिभावकों, अतिथिगण व समस्त स्टॉफ का स्वागत करते हुये अपने उद्बोधन में संदेश दिया व सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल के संस्थापक द्वारा पौधा भेंट करते हुये अतिथियों स्वागत किया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें सरस्वती वंदना, बाल धमाल की स्टेज पर फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया जैसे पुलिस अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, सैनिक, मर्यादा पुरुषोत्तम राम, हनुमान जी, लक्ष्मण, श्रावण, घडी, भगत सिहं, के रूप में अपनी भूमिकाओं को निभाया जिसे काफी सराहना मिली जिससे बच्चों में आत्म विश्वास दिखा वही इस अवसर पर सांस्क्रतिक प्रस्तुतियों से माता पिताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया गया ।
संस्था की प्राचार्या द्वारा बताया गया की इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उभारकर सामाजिक, बौद्धिक और नैतिक मूल्यों का विकास करने में मदद मिलती है। स्कूल बैंड के सानिध्य में छात्र छात्राओं द्वारा वेलकम सोंग, भजन राम आएगें तथा मैसअप सोंग की सराहनीय प्रस्तुति दी गई। जिसमें अभिभावक गाते हुए झूम उठे स्कूल बैंड की सराहना करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई । प्रेयर सोंग के माध्यम से कक्षा यूकेजी के छात्र छात्राओं द्वारा संदेश दिया गया तथा आम के आम गुठिलियों के दाम पर डांस किया गया। नर्सरी के बच्चों द्वारा इंगलिस राइमस पर डांस किया गया। तथा नर्सरी के बच्चों द्वारा ही फैशन शो के द्वारा यह सर्देश दिया गया कि कोई भी व्यवसाय छोटा बडा नही होता जिसमें बच्चों की रूचि हो उस व्यवसाय को बच्चों चुनने का हक दिया जाए। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में ब्रज की होली का डांस छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया जिसमें फूलों से होली खेली ऐसा लग रहा था कि दतिया वृदांवन बन गया इसके माध्यम से आपस में मिल – जुलकर रहने का सर्देश दिया गया। परम्परा और प्ररेणा के लिए संस्था के एल के जी के छात्र छात्राओं द्वारा दादा जी की छड़ी पर डांस करते हुए यह बताया गया की बुढापे में नाती पोते ही उनकी छड़ी होते है। तथा दादा जी के प्यार दुलार को याद किया गया। एल के जी के बच्चों द्वारा ही रेटरो सोंग जिसमें पुराने सोंग के मैसअप पर डांस किया गया जिससे अभिभावक ने अपने पुराने समय को याद कर आनंद लिया तथा कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं द्वारा कव्वाली का मुकाबला की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू एन मिश्रा जी ने कहा दतिया जिले की सर्वश्रेष्ठ संस्था लिटिल फ्लॉवर स्कूल ऑफ ऐक्सीलेंस बच्चों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ संस्था है इन छोटे छोटे बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार करना, उनसे मंच पर प्रर्दशन करवाने के लिए शिक्षकों को कितनी मेहनत करनी पड़ती होगी। जिसका उदाहरण आज देखने को मिला। बच्चें देश के भविष्य के निर्माता है इनके विकास में विद्यालय के साथ साथ अभिभावक अपना शत् प्रतिशत योगदान दें। विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य विभाग की प्रोफेसर डॉ अमिता शर्मा जी ने बच्चों द्वारा दिए गए सांस्क्रतिक कार्यक्रम व शिक्षकों की मेहनत का बहुत सराहा साथ ही उन्होने विद्यालय के संचालक महोदय व सभी शिक्षकगणों की बहुत प्रशंसा की। यह प्रोग्राम उच्च स्तरीय प्रोग्राम था, जिसकी मैं दिल से आभार प्रस्तुत करती हूं ।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र एंव स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इसी के साथ विद्यालय के संचालक महोदय द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। संस्था के डॉयरेक्टर श्री मंनिदर सिंह ने अपने विचारों के माध्यम से अभिभावक एंव शिक्षकों के रिश्तों पर प्रकाश डाला व विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हमेशा किया जाता है। जिससे बच्चें अपनी झिझक छोंड़कर मंच पर अपनी प्रस्तुति देते हुए अपनी प्रतिभा सर्वगींण विकास करते है। इसके अलावा संस्था के संस्थापक को इस विद्यालय को एक अच्छी शुरूआत व प्यार भरी नींव रखने के लिये बहुत धन्यवाद दिया और उनका अभिवादन करते हुए कहा कि आज इस विद्याालय का हर एक बच्चा इस संस्था के संस्थापक की वजह से इस जगह इस मंच पर खड़ा हुआ है। जो कि आज हमारे व अपने माता पिता के सामने अपनी प्रस्तुतियां दे रहा है। इसके अलावा इस कार्यक्रम के मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन के सम्भागीय अध्यक्ष संतोष उपाध्यय, व दतिया जिले के अध्यक्ष अनुभव राय, रवि त्रिपाठी मनीष शर्मा, ऋषिकेश श्रीवास्तव संजय दांतरे अरविन्द पचौरी व स्कूल समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थें। कार्यक्रम का आभार संस्था की कॉडिनेटर प्रिंयका अहूजा ने किया। अंत में राष्ट्रगान कर कार्यक्रम समापन हुआ।