लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

3546

एसपी रोहित काशवानी ने लूट का किया खुलासा

मोहम्मद अरमान
टीकमगढ़। दिनांक 15.03.24 को फरियादी मोहन लाल पुत्र थाना हरपालपुर जिला छतरपुर ने मय ओमप्रकाश गुप्ता नि, ग्राम गलान के थाना बम्होरी कलां में रिपोर्ट की कि वह दिनांक 14.03.24 को रात करीब 8,30 बजे अपनी मोटर साइकल से ओमप्रकाश गुप्ता के साथ ग्राम सतगुवां से शादी के लिए लडका देखकर अपने घर गलान लौट रहा था।
तभी प्रतापपुरा तिगैला के पास मुख्य रास्ता पर तीन लडके जिनको वह नहीं जानता अपनी काले रंग की मोटर साइकल हीरो स्पलेंडर से पीछे से आये और उनकी मोटर साइकल के सामनें अपनी मोटर साइकल अडा दी और मेरी मोटर साइकल की चाबी खींच ली और बोले . .३. जो भी तुम्हारे पास हो हमें दे दो नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। और तीनों नें हम दोनों की जेब से कुल 11,500 रू. तथा मेरा मोबाइल रेडमी कंपनी का कीमती करीबन 13,000 रू का लूट लिया द्य एक लड़के नें हाथ में पहने हुए कडा से एबं दो लडकों ने लात घूसों से मुझे मारा जिससे गंभीर चोटें आयीं ।

जो मेरी बांयी आंख, सिर में, दाहिने हाथ की कुहनी में चोटें आयी खून निकलने लगा और मेरे ऊपर नीचे के दांत हिलने लगे तथा ओमप्रकाश को मारपीट से दोनो आंखों के पास , दाहिने हाथ में तथा पीठ में चोटें लगी खुन निकलने लगा। इसके बाद तीनों वहां से अपनी मोटर साइकल से भाग गये द्य जिनकी रिपोर्ट पर थाना बम्होरी कलां में अपराध क्र. 53/24 धारा 394,341 ,506.294 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

. फरियादी देवेन्द्र यादव निवासी देवपुर धाना खरगापुर ने थाना बम्होरी कलां रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 14,03.24 के शाम करीब 07.00 बजे मै देवपर से मऊरानीपर अपने चाचा के लड़के जयराम यादव के साथ मोटर साइकल से जा रहा था तभी रास्ते में 08.15 बजे करीब खरगपरा गांव के पास जबरेश्वर मंदिर के पास पहुंचा तो रास्ते में पीछे से तीन लड़के अपनी मोटर साइकल से आये और मेरी गाड़ी के सामने अपनी गाडी लगा दी और मेगी गाड़ी की चाबी निकाल ली और तीनो लोग की गाली देकर हम लोगो को गाल मे चांटे मारने लगे और हम लोगो के पर्श छीन लिये जिनमें कुल 12000, आधारकार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस आदि थे साथ ही मोटरसाइकिल की चाबी एवं टच स्क्रीन मोबाइल भी छीन लिया द्य फिर हम लोग चिल्लाये तो एक व्यक्ति मे जयराम की पीठ मे दांत से काट लिया और तीनो लोग गिरते पड़ते मऊरानीपुर तरफ अपनी मोटरसाइकिल लेका भाग गये द्य जिनकी रिपोर्ट पर थाना बम्होरीकलां में अपराध क्र. 54/24 धारा 394,341 ,506 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

फरियादी पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी निवासी ग्राम खडोरा थाना गरोठा जिला झांसी ने थाना जतारा आकर एिपोर्ट की कि दिनांक 14.03.24 को मैं मउरानीपुर से जतारा आ रहा था तभी करीब 8 बजे जताया बायपास रोड पर मचोरा तिगैला के .आगे पुलिया के पास पहंचा तो रास्ते में पीछे से तीन लड़के अपनी मोटर साइकल से आये मुझे धक्का मार दिया जिससे मैं मोटर साइकल से नीचे गिर गया द्य फिर एक व्यक्ति नें मुझे कट्टा अडा दिया और मुझसे मेरे दो मोबाईल कीमती करीब 16.000 रू व पर्स जिसमें 2400 रू और आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिए एवं मुझे मारपीट करके वहां से भाग गये द्य उक्त लोगों की मोटर साइकल का नंबर मैने देख लिया था द्य उसके बाद मैने थाना जताग आकर उक्त संबंध में रिपोर्ट की थी द्य जिनकी रिपोर्ट पर थाना जतारा में अपराध क्र. 89/24 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

फरियांदी जगदीश लोधी निवासी ग्राम कबराटा थाना मदनपुर जिला ललितपुर (उप्र) नें थाना बल्देवगढ़ आकर रिपोर्ट की कि दिनांक 14.03.24 को मैं अपने गांव कबराटा से अकेला नबादा जा रहा था तभी करीब 7.20 बजे मजना के आगे भडरा चोकी के पास ग्राम भडर पहुंचा तो भी तो रास्ते में पीछे से तीन लड़के अपनी मोटर साइकल से आये मेरे सामने मोटर साइकल लगा दी मैं रूका तो एक लड़के ने मेरी मोटर साइकल की चाबी निकाल ली और मुझे जंगल तरफ ले गये और मेरी लात घूसों से मारपीट कर मेरा मोबाइल, मेरी अंगूठी तथा मेरी घडी छीन ली द्य और मुझे वहीं जंगल में छोड गये द्य मारपीट से मझे चेहरे पर तथा परे शरीर में गंभीर चोटे आयी द्य उक्त लोगों की मोटर साइकल का नंबर मैने देख लिया था। उसके बाद मैने थाना बल्देवगंढ आकर उक्त संबंध में रिपोर्ट की थी द्य जिनकी रिपोर्ट पर थाना बल्देवगढ़ में अपराध क्र. 95/24 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

फरियादी राकेश सिंह घोष पिता सरदार सिंह घोष उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिवपुरा थाना जताग़ ने थाना बम्हारी कलां आकर एिपोर्ट की कि दिनाक 14.03.24 की बात है। मैं अपनी मोटरसाइकिल से अपनी रिश्तेदारी ग्राम गरसरांय से अपने घर ग्राम सिवप॒रा जा रहा था तो जैसे ही में कनेश और पावर हाऊस के पास आम रोड़ पर पहुंचा तो तीन अज्ञात लोगो ने मुझे रोक लिया और बोले की हमें दारू मर्गा की पार्टी करना है तो हमे एक हजार रुपये दो तो मैने कहा कि मेरे पास रुपये नही है तो तीनो लोगों ने मझे लात घंसो से मारपीट ऋरदी मारपीट से मझे बाई आंख मे खून निकल आया और बांये हाथ के कोंचा मे चोट होने से दर्द हो रहा है मारपीट कर जाने लगे तो तीनो लोग वाल रह थे क्रि थाना में रिपोर्ट की तो जान से खत्म क्र देंगे । रिपोर्ट पर अपराध क्र. 55/24 धारा 327.341 ,323 .506 34 भादवि का थाना बम्हारी ऋलां में दर्ज किया गया।

अजय सिंह ने बताया 14.03.24 का रात कराबन 9.30 बजे मैं अपने दोस्त से मिलकर आ रहा था तभी अगर्सेन कालेज के पास एक मोटर साइकल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रूककर मेरे साथ लोहे की रोड से मारपीट की एवं तमंचा की बट से भी मारा जिससे मुझे शरीर में जगह जगह चोटें आयीं एवं आगे जाकर गोपाल ताग्रकार की गाडी के शीशे तोंड दिए फिर कुछ दूरी पर कुंचा नाका में पुष्पेन्द्र कुमार व सुरेन्द्र कुमार की मारपीट कर दी जिनको भी गंभीर चोटें आयी जिनकी रिपोर्ट पर थाना मउरानीपुर में अपराध क्र. 130/24 धारा 323,504,506,427 भादवि का क्रायम कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एस डी ओ पी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में उक्त घटनाओं का खुलासा कर माल मशरुका सहित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस . टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम की कार्यवाही दृ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया पुलिस टीमों के द्वारा दिन रात बड़ी मेहनत एवम लगन से घटना वे मार्गों के सीसीटीवी कैमरा देखे गए और तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त घटना में मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए घटना को अंजाम देने बालेः03 आरोपियों को घटना के 48 घंटे के-अंदर मय माल मशरुका के गिरफ्तार किया गया द्य तरीका ए बारदात दृ आरोपियों द्वारा रोड पर सुनसान इलाके में राहगीरों को रिश्तेदार या दोस्त कहकर रुकबाना व उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करना तथ पीड़ितों के वाहन की चाबी लूटना तथा पीड़ितों के मोबाइल मौके पर फोड़ना जिससे पीड़ित किसी को भी सूचना न दे पाए और पीछा न कर पाए द्य जब्त मशरुका आसेपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकल कीमती लगभग 60.000/रुपए एक देशी कट्रा मय कारतूस का, कुल नकदी 14400 र फरियादियो के लूटे गए 03 पर्स और उनके रखे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस. मोटर साइकिल की चाबियां, 02 लूटे गए मोबाइल जब्त कुल माल मसरूक ‘करीबन ) लाख रूपये को जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी घटना कारित करने वाले अंतर्जिला 03 नफर आरोपियो को गिरफ्तार किया गयारू 1-रवि पिता पप्पू यादव निवासी खरोई थाना दिगौड़ा पर लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट ,चोरी जैसे गंभीर कुल 18 है। है। 2जिलेन्द्र पिता कैलाश यादव निवासी बम्हौरी नकीबन थाना बल्देवगढ़ पर कुल 11 अपराध है। 3मैरभ पिता देवेन्द्र परिहार निवासी पहाड़ी बक्सी थाना प्रथ्वीपुर जिला निवाड़ी पर कुल 06 अपराध है। पुलिस टीम का सराहनीय योगदान दृ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद दांगी, थाना प्रभारी बम्होरीकला उनि० नीतेश जैन, चौकी प्रभारी कनेरा उनि आकाइ रूसिया, उनि मयंक नगायच, चौकी प्रभारी मंजना उनि रामसेवक झा, उनि. के एस गोंड, प्रआर, बालकृष्ण श्रीवास, आर. मनोज यादव, आर, नीतू राजपूत, आ? संगम नायक, आर. रवि विमल, आर. मोहित शर्मा, आर. अवनीश यादव, आर. सतीश गौतम, आर, जयकांत, आर. प्रशान्त की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here