डॉ हेमंत जैन क्लिनिक पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

4783

दतिया। समाजसेवा करने का मन यदि कोई बना ले और ठान ले कि हमें तो सिर्फ समाजसेवा करना है तो इस कार्य में भगवान भी साथ देते है। प्रायः समाजसेवा का कार्य करते हुये राजनेता, संस्था या अन्य को आपने देखा होगा लेकिन एक डॉॅक्टर को समाजसेवा का कार्य करते हुये कम ही सुना होगा। वही डॉक्टर को हम भगवान का दूसरा रूप ही मानते है। एक ऐसे डॉक्टर हेमंत कुमार जैन भी दतिया जिले में हैं जो अपने निजी क्लिनिक पर निःशुल्क परामर्श देकर एक समाजिक कार्य कर रहे है।

वह लगातार लोगों को ध्यान में रखते हुये कुछ नवाचार करते नजर आते है। उन्होने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत की। हर महीने के अंतिम रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते है। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर, व गरीब, एवं ऐसे मरीज जो फीस नही दे सकते है उनको ध्यान में रखते हुये डॉ. हेमंत जैन ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श देने की बात कही। 25 फरवरी को द्वितीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 80 मरीजों ने लाभ लिया। इन मरीजों में स्वांस, खांसी, बुखार, मधुमेह, बीपी, पीलिया, खून की कमी, मानसिक विकार जैसे डिप्रेशन, तनाव इत्यादि के मरीज तथा अधिक संख्या में जोड़ दर्द के ऐसे मरीज जिनका उपचार लंबे समय से चल रहा था पर लाभ नही मिल रहा था ऐसे मरीजों ने भी डॉ. हेमंत जैन क्लिनिक पर पहुंचकर निःशुल्क शिविर में लाभ लिया।

शिविर का सुबह 10 बजे से हनुमान गढ़ी स्थित डॉ हेमंत कुमार जैन क निजी परामर्श केन्द्र पर आयोजित किया गया। जिसमें दतिया जिले के साथ साथ बड़ौनी, उनाव, इन्दरगढ़, भांडेर सेवढ़ा एवं दिनारा से आये हुये मरीजों ने निःशुल्क परामर्श ली।

वही डॉ हेमंत कुमार जैन ने बताया कि पिछले माह में लगे शिविर की तुलना में मरीजों की संख्या अधिक रही, पीताम्बरा माई के आशीर्वाद से यह निःशुल्क शिविर निरंतर चलता है और समाजसेवा करता रहूं। वही उन्होते बताया कि अभी मौसम में कुछ बदलाव है लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे। आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ही अपने नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लेकर स्वास्थ्य का लाभ लें। वही आगामी मार्च में होने वाला निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मार्च के अंतिम रविवार 31 मार्च को लगेगा जिसमें भी आप सभी लाभ ले सकते है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अनिल शाक्य, मयंक पुरोहित, विकास घनघोरिया, सोनू कुशवाहा, नरेन्द्र कुशवाह, हैप्पी कुशवाह, एवं समाजसेवी कौशल पाठक ने पूरे समय अपनी सेवाऐं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here