टीकमगढ़। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर कार्यवाहक महासचिव सत्यनारायण वैष्णव के द्वारा मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की टीकमगढ़ जिला ईकाई घोषित की गई है । घोषित नवीन जिला ईकाई में रघुवीर सहाय पस्तोर लिधौरा को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है । तथा वरिष्ठ पत्रकार साथी राजीव रावत को जिला कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है । वरिष्ठ पत्रकार साथी अब्दुल तारिक खान योगेन्द्र तिवारी अटल शैलेन्द्र दिवेद्धी आलोक भार्गव दीपक अग्रवाल अनिल तिवारी दृगपाल सिंह संजीव सरवैया को जिला उपाध्यक्ष तथा सुबोध पाठक अनिल खरे महेश पटैरिया राजीव मिश्रा शिवराज सिंह मुकेश तिवारी बालकिशन प्रजापति हरगोविंद चौरासिया को जिला सचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत संतोष चौरासिया महेंद्र कुमार दुबे शेख इरशाद खान सुरेंद्र त्रिपाठी प्रदीप चौरासिया मौलाबक्स खान अरुण खरे को संयुक्त सचिव बनाया गया है ।
राजेन्द्र तिवारी बालचंद्र शुक्ला चंद्रप्रकाश उपाध्याय धीरेन्द्र संज्ञा अनिल रिछारिया को जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा पत्रकार साथी राकेश नायक को जिला कोषाध्यक्ष विजय चौबे को जिला महासचिव बनाया गया है । नवनियुक्त जिला रघुवीर सहाय पस्तोर एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजीव रावत ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि टीकमगढ़ जिले में संघ को सशक्त और मजबूत बनाने जल्द ही ब्लाक और तहसील स्तर पर कार्यकारिणी गठित की जाएगी । और मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष किया जाएगा ।