कॉंग्रेसी पैसा कमाने में व्यस्त जनता अधिकारियों से त्रस्त – दामोदर यादव

3608

विनोद कुशवाह, संपादक
दतिया। किसान एवं ओबीसी नेता दामोदर सिंह यादव के नेतृत्व निकाली जा रही पिछड़ा अधिकार यात्रा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 विधान सभाओं में भ्रमण करते हुये 2 फरवरी को दतिया किला चौक पर विशाल सभा के रूप में संपन्न हुई।

सभा को सम्बोधित करते हुए दामोदर यादव ने कहा कि दतिया की जनता दो नेताओं की लड़ाई में पिस रही है। कोंग्रेस नेता पैसा कमाने की जुगाड़ में रहते हैं और प्रशासनिक अधिकारी एवं सत्ताधारी जनता को परेशान कर रहे हैं। दतिया के मामले में कुछ दिनों तक इसीलिये मैं और मेरे साथी शांत बैठे हैं कि जिससे जानता को भी पता चले कि उन्होंने जिनको चुना है उनकी कितनी दमखम है सरकार से लड़ने की या फिर सिर्फ पैसा कमाने में मस्त रहना चाहते है।

यह भी पढ़े: कल स्व. श्री श्याम जी की 39वी पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा

श्री यादव ने कहा कि पिछड़ा अधिकार यात्रा का पहला चरण भले ही आज सपन्न हुआ लेकिन यात्रा के सात चरण और निकाले जाएँगे और यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक म.प्र. में जातिगत जनगणना कराने, ओबीसी के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण देने, लोकसभा एवं विधान सभाओं में सीटें आरक्षित कराने, किसानों की ऋण माफी तथा प्रमोशन में रिजर्वेशन माँगे पूरी नहीं हो जाती। बाबा साहब, मुलायम सिंह जी, कांशीरामजी और सुखलाल जी जैसे सभी हमारे महापुरुषों ने जो सपना देखा था उसे हम पूरा करने लिये रात दिन एक कर देंगे। देश के प्रधान मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों ओबीसी वर्ग से आते हैं लेकिन फिर भी पिछड़ावर्ग को अपने हक लेने के लिये सड़कों पर उतरना पड़ रहा है इससे सिद्ध होता है कि सत्ताधारी पिछड़ों की परवाह नहीं करती सिर्फ वोट लेने के लिए चेहरों को आगे कर देती है।

यह भी पढ़े: विश्व नम भूमि दिवस पर कन्या कॉलेज दतिया के इको क्लव का जागरुकता कार्यक्रम

अगर हमारी माँगें पूरी नहीं हुईं तो 28 फरवरी को भोपाल में घेराव करेंगे फिर दिल्ली जंतर मंतर पर धरना देंगे। इस अवसर पर रामकिशोर यादव, अंगद यादव, कमल कुशवाह, राधा भाई कुरैशी, हुकुम सिंह कुशवाह, केशव यादव, राजकुमार यादव, अमित लोधी, अमोल रावत, रजनी यादव, रजनीश यादव, पन्ना, केदार कौरव, बलहादुर बघेल, अभिषेक जाटव, विक्रम दांगी, गुड्डन यादव, सभी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here