हाइलाइट
विकसित भारत संकल्प यात्रा बनी जन आंदोलन प्रधानमंत्री
लोगों को स्वास्थ और पोषण की गारंटी प्रदान करना सरकार का संकल्प प्रधानमंत्री
देश के हर वर्ग के लिए समर्पित हैं प्रधानमंत्री भानु महाजन
प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से बात कर, विकसित भारत पर की चर्चा
आगरा । भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा लाइव उद्बोधन को भाजपाइयों ने सुना। महाजन भवन जयपुर हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारीयों के साथ जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन को सुना। वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की। प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से कहा लोगों को स्वास्थ और पोषण की गारंटी प्रदान करना सरकार का संकल्प है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों की पोषण और स्वास्थ्य गारंटी उपलब्ध कराने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा पिछले नौ वर्ष में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा सरकार पारदर्शी और कुशल प्रशासन से गरीबी हटाने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले 10 वर्ष में 4 करोड़ से अधिक लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा ने दो महीने पूरे कर लिए हैं। और सरकार का लक्ष्य इस यात्रा के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना है।
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल उद्बोधन में कहा यह यात्रा अगले महीने भी जारी रहेगी क्योंकि इसे देश भर के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा एक जन आंदोलन बन चुकी है और अब तक 15 करोड लोग इसमें शामिल हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनने के पश्चात भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर वर्ग के विकास के प्रति संकल्पित हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा से देश को एक नई दशा मिल रही है।
इनकी रही मौजूदगी
भाजपा महानगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश, महामंत्री डॉक्टर यादवेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, डॉ रामबाबू हरित, नवीन गौतम,कुंदनिका शर्मा, शैलू पंडित, सुनील करमचंदानी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, श्याम बाबू शर्मा , भाजपा के सभी मोर्चों के अध्यक्ष, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।