हत्या की जताई जा रही आशंका
सलाम अंसारी, खरगोन। जिले के ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम आछलवाड़ी में एक कॉलेज छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा का शव गांव सेे कुछ ही दूर स्थित एक टमाटर के खेत से बरामद हुआ है। जहां छात्रा के कंधे पर बेग भी टंगा हुआ था। परिजनों के मुताबिक छात्रा घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थी लेकिन वापस घर नही लौटी। परिजन एवं ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे है, पुलिस सभी पहलूओं पर जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सेगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत आछलवाड़ी में 20 वर्षीय छात्रा अनीता का शव टमाटर के खेत से बरामद हुआ है। सुबह गांव के बकरी चराने वाले लड़कों ने टमाटर के खेत में शव देख मृतिका का शव देखकर परिजनों को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। युवती का शव मिलने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी खेत पर जमा हो गए थे। एएसपी मोहन सिंह बारिया के मुताबिक फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। घटनास्थल का भी मौका. मुआयना किया है। मौत के कारणों की जांच के लिए टीम गठित की गई है।