जिले भर में क्षय रोगियों को उनके संपर्क में रहे लोगों को लगाया जाएगा एडल्ट बीसीसी का टीका
दतिया। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन प्रशिक्षण का आयोजन डॉ. आर.बी. कुरेले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में आज शनिवार को जिला चिकित्सालय स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. डी.के. सोनी ने एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन का स्वास्थ्य स्टाफ को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर डॉ. विशाल वर्मा जिला क्षय अधिकारी के अलावा तीनों ब्लॉकों उनाव, इंदरगढ़, भाण्डेर के सीबीएमओ, डीपीएम, बीपीएम, बीसीएम के अलावा समस्त एनटीईपी स्टाफ एवं पीएसए स्टाफ मौजूद रहा।
सीएमएचओ डॉ. कुरेले ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक अभियान चलाया जाना है। इसके लिए जिले भर से ऐसे लोगों की खोजबीन की जानी है जिन्हें 05 साल पहले टीबी रोग हुआ हैं, या फिर 03 वर्ष तक टीबी मरीज के संपर्क में रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों का एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह एडल्ट वैक्सीनेशन उन व्यक्तियों को भी दी जावेगी जो डायबिटिक हैं, स्मोकिंग और तंबाकू खाने वाले हैं या फिर जिनका बीएमआई 18 से कम है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सोनी ने प्रशिक्षण देते हुए उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बताया कि यह एडल्ड बैक्सीन 18 से 60 वर्ष तक के व्यक्तियों को तो दी ही जानी है, बल्कि 60 वर्ष से उम्र के व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए आप सभी को अपने-अपने विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी के मरीजों को चिन्हित करना है, जिन्हें 05 साल पहले यह रोग था। इसके अलावा उन लोगों को भी वैक्सीन दी जानी है जो व्यक्ति टीबी वाले मरीज के संपर्क में 03 वर्ष रहे हों। डॉ. सोनी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि यह वैक्सीन उन लोगों को नहीं दी जानी है। जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, या फिर गंभीर अंग प्रत्यारोपण हुआ है, या फिर जो इम्यूनोसपरेसिव ट्रीटमेंट ले रहे हैं।