ऑटो चालकों ने भी की हड़ताल, नय कानून का जबरदस्त विरोध
दतिया। भारत में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए हिट एंड रन कानून को लेकर भारत के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है जिसमें मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं है और मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भी इसका खास असर देखा जा रहा है असर ऐसा की 2 दिन से बसों के पहिए थम पड़े हुए हैं जिसको लेकर यात्रीगण एवं जनमानस को काफी परेशानी अब होने लगी है।
गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम की निकाली पालकी यात्रा
वहीं ट्रक ड्राइवर के द्वारा भी हड़ताल किए जाने से तमाम प्रकार की सामग्री के महंगे होने की भी संभावना व्यक्त की जाने लगी है बसों के पहिए थमने से यात्रीगण परेशान तो हो रहे है उसके पश्चात भी यह परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब दतिया में ऑटो रिक्शा वालों ने भी अपने ऑटो को बंद कर इस हड़ताल का समर्थन करते हुए नए कानून हिट एंड रन कानून का कल विरोध किया है वहीं केंद्र सरकार के विरोध में बस ड्राइवर ने भी बस स्टैंड पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की दतिया बस स्टेड पर यात्रा परेशान होते देखे गये वही एक यात्री ने बताया कि हड़ताल होने की वजह से वह अपने घर नही पहुंच पा रही है।