गाजे-बाजे के साथ खाटू श्याम की निकाली पालकी यात्रा

3663
Khatu Shyam's palanquin procession with musical instruments

शाम को भजन संध्या का हुआ आयोजन

दतिया। जिले में द्वितीय वर्ष खाटू श्याम की पालकी यात्रा मुख्य यजमान अशोक दांगी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। श्री खाटू श्याम की पालकी यात्रा एवं दरबार में हुई भजन संध्या। बता दें कि सोमवार को पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। नगर में खाटू श्याम की पालकी यात्रा गाजे- बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। खाटू श्याम बाबा की पालिकी यात्रा किला चौक से आरंभ हुई। यात्रा बिहारी जी मार्ग, तिगेलिया, टाउनहॉल, पटवा तिराहा से होती हुई पुनः वापिस किला चौक पहुंची। किला चौक परिसर में श्रीसावलिया सेठ एवं खाटूश्याम बाबा के भजन संध्या में भक्तो ने बाबा के भजनो में मगनमुध हुऐ कार्यक्रम के दौरान बाबा के भंडारे में लोगो ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के मुख्य यजमान अशोक दांगी बगदा ने विधि बिधान से बाबा की पूजा अर्चना की यात्रा की जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।

यात्रा के दौरान आकर्षक झांकियां निकाली गईं। शाम को खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। इसमें ग्वालियर से आए म्यूजिकल बैंड के द्वारा भजन संध्या की गई। जिसमें देर रात तक युवा और श्याम प्रेमी भजनों का आनंद लेते रहे। यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवा नाचते हुए नजर आए,महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। जिससे पूरा माहौल श्याममय नजर आया। यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, महेश गुलवानी, विकास गुप्ता बासुदेब यादव, पार्षद मुकेश यादव, गुडडी जाटव, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, रामप्रकाश शर्मा, स्वामी शरण कुशवाहा, अजय शुक्ला, रूची खत्री, पुष्पराज राजपूत, डॉ राकेश खरे, अभिषेक तिवारी, रामवीर दांगी, अंकित कुकरेजा, रामनरेश दांगी, शिरोमणि सोलंकी, अंकित पटैल, आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here