दतिया। बस स्टैंड के पास आज सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, लोगों ने पुलिस को बताया कि उत्तरप्रदेश नम्बर की एक हरे रंग की टैक्सी पिछले तीन-चार दिनों से सीतासागर तालाब के पास खड़ी है। इस टैक्सी की मौजूदगी को संदिग्ध माना जा रहा है और पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो सकी है और न ही मौत के कारणों का पता चला है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुटी हुई है।