ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहे यात्रियों का वाहन ट्रक में घुसा

3626

बड़वाह, सोनू नायक। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर दर्शन कर लोट रहे एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक सदस्यों का वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया । इस घटना मे वाहन में सवार सभी सदस्य घायल हो गए। घटना बुधवार रात्रि 10रू30 बजे की है। तूफान गाड़ी मे सवार यात्रियों ने बताया की चालक शराब के नशे मे धुत था,उसे गाड़ी धीरे चलाने के लिए बार बार टोका जा रहा था । लेकिन चालक ने किसी की भी बात नहीं मानी। और तेजगती के कारण हमारा वाहन ट्रक के पीछे जा घुसा । जिससे सभी सदस्य बाल बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी 14 सदस्यों का दल ओंकारेश्वर जाने के लिए ट्रेन से उज्जैन आया था ।जहाँ महांकाल दर्शन के बाद उज्जैन से गाड़ी लेकर ओंकारेश्वर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। जहा से वापस लौटते समय बड़वाह के समीप काटकूट फाटे के पास सड़क पार कर के गुजर रहे ट्रक मे पीछे से हमारा वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गया। हालाकी इस दुर्घटना की सुचना मिलते ही 108 मोके पर पहुंची। घायलों को बड़वाह शासकीय अस्पताल लेकर आई । जहाँ सभी का उपचार किया गया ।जबकि घटना की जानकारी मिलते ही एसड़ीओपी अर्चना रावत, एसआई पूजा सोलंकी सहित अन्य पुलिसबल सिविल अस्पताल पहुंचा। जिन्हे घायलों ने बताया की वाहन चालक जीवन सिंग राठौड़ शराब के नशे मे था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।वही रात्रि मे नर्मदा रोड पंचवटी के समीप भी वाहक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।घायल युवकों को गंभीर अवस्था मे बड़वाह शासकीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया ।जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रैफर किया गया।

    चार पहिया वाहन में यह सदस्य हुए घायल
    काटकूट फाटे पर हुए वाहन हादसे में माधवी गोभील, शरद गोभील, रुशन नायक, गीतांजलि जायसवाल,प्रभा नायक, रवि जायसवाल, शियाराम जायसवाल, भरत लाल नायक,बच्चा पार्थ जायसवाल,श्यम गोभील,संजीत गोभील,पलक नायक,वाहन चालक जीवन राठौर घायल हुए ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here