वन अमले से बचने के लिए तेज़ गति से दौड़ा रहें पीकप वाहन ने एक बाईक को टक्कर मारी जिससे बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल
कृष्णकांत दौहरे इछावर। वन अमले से बचने के लिए अपने पीकप वाहन को तेज गति से दौड़ा रहें चालक ने एक बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल आरोपी वाहन में सागौन के दरवाज़े और सिल्लियां भरकर उनका अवैध परिवहन कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर वन अमले ने आरोपी का पीछा किया। हादसे के बाद आरोपी खैरी गांव में वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
वन अमले ने वाहन सहित उसमें रखें सागौन के दरवाजे और सिल्लियों को ज़ब्त कर लिया। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। ज़ब्त लकड़ी की कीमत 30 हजार के लगभग आंकी गई है।
यह खबर भी पढ़े: खैरी गांव में दिखा तेंदुआ दहशत में ग्रामीण: कुछ दिनों पहले चरवाहा पर कर चुका है जानलेवा हमला
जानकरी के अनुसार रेंजर राजकुमार शिवहरे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लकड़ी चौर एक पीकप वाहन में अवैध तरीके से सागौन की सिल्लियां और दरवाजे भरकर परिवहन करने वाले है। इस पर रेंजर ने एक दल का गठन नगर की कृषि उपज मंडी के समीप तैनात कर दिया।
इसी दौरान तैनात वनकर्मियों को मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे एक पीकप वाहन ब्रिजीशनगर से इछावर की ओर आता हुआ दिखाई दिया। अमले ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने यूटर्न लेकर वाहन को खैरी की ओर तेज गति से दौड़ा दिया।
वन अमले ने भी उक्त वाहन का पीछा किया। इसी दौरान आरोपी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए गांव निपानिया के समीप एक बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाईक पर सवार राधेश्याम वर्मा निवासी गांव निपानिया और पप्पू खान खैरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
यह खबर भी पढ़े: प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से गुजरात से बंधक मज़दूर सही सलामत अपने घर पहुंचे
हादसे के बाद आरोपी वाहन को खैरी गांव में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। उधर वन अमले ने उक्त पीकर वाहन और उसमें रखें सागौन के तीन दरवाजे और सिल्लियों को जब्त किया। जब्त लकड़ी सामग्री की कीमत 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
इछावर रेंजर राजकुमार शिवहरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लकड़ी चौर एक पीकप वाहन में अवैध तरीके से सागौन की सिल्लियां और दरवाज़े भरकर ब्रिजिसनगर से आ रही है। तभी एक दल गठित कर रवाना किया। जहां खैरी के समीप पकड़ लिया गया है। आरोपी पीकप छोड़ कर भाग गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है।