प्रशासन ने दलितों के कब्जे से मुक्त कराई भूमि पर दबंगों ने किया अबैध कब्जा

1984
The administration freed the land from the possession of Dalits but the strongmen had illegally occupied it

कृष्णकांत दौहरे इछावर । तहसील क्षेत्र के गांव ढाबलाराय स्थित दलित मोहल्ले में खाली पडी सरकारी भूमि पर मोहल्ले के लोगों का सालों से कब्जा था। इस भूमि पर दलित समाज के लोग बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे थे।

हांलही में मोहल्ले वाशियों ने चंदा से राशि एकत्रित कर इसकी बाऊंड्री वाल बनाई थी। ताकि सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक धरमशाला का निर्माण किया जा सकें ,लेकिन कुछ समय पहले प्रशासन ने उक्त भूमि पर अतिक्रमण बताते हुए बाऊंड्रीवाल को जेसीबी मशीन चलाकर धराशाही कर दिया।

लेकिन कब्जा मुक्त होते ही इस जमीन पर गांव के कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है । इससे दलित समुदाय में आक्रोश है। यह बात ग्रामीणों ने एसडीएम को दिऐ एक ज्ञापन में कहीं। उन्होंने उक्त दबंग अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सोमवार को गांव ढाबलाराय के दलित समाज के लोग बडी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे , इस दौरान उन्होंने एसडीएम जमील खांन को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि हमारे मोहल्ले में सरकारी जमीन है जिसपर करीब 50 सालों से हमारा कब्जा है।

यह भी पढ़े : प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से गुजरात से बंधक मज़दूर सही सलामत अपने घर पहुंचे

इसपर हम बाबा साहब की पुण्यतिथि , जन्मदिन आदि अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित करते है। धरमशाला निर्माण के लिए समाजजनों ने चंदा एकत्रित कर इसकी बाऊंड्रीवाल का निर्माण कराया था , लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने अपने राजनीतिक रसूख के चलते प्रशासन से यह बाऊंड्रीवाल तुडवा दी । ओर उक्त भूमि को पंचायत के हैं।

ओवर कर दी थी , लेकिन उक्त भूमि कब्जा मुक्त होते ही आरोपी मनोहर पटेल , मुकेश , मनोज , घांसीराम , सतीश , लखन , लाड़सिंह , ओंकार सिंह , जितेंद्र , बनप , दिनेश आदि ने अबैध कब्जा कर लिया है। इससे समाजजनों में गहरा आक्रोश है।

ज्ञापन में लोगों ने अतिक्रमणकारी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उक्त भूमि दलित समाज को आवंटित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कमल, कुवरजी,जितेंद्र, अनिल,धर्मेंद्र, देवकरण, गोकल सिंह, नरबतसिंह,शिवनारायण, मेहरवान सिंह, कनीराम, गायत्री आदि के नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here