खैरी गांव में दिखा तेंदुआ दहशत में ग्रामीण: कुछ दिनों पहले चरवाहा पर कर चुका है जानलेवा हमला

1943
Leopard seen in Khairi village, villagers in panic: A few days ago it had fatally attacked a shepherd

कृष्णकांत दौहरे, इछावर। क्षेत्र के गांव खैरी में रविवार को मंगलम वेयर हाउस के पास ग्रामीणों ने एक तेंदुआ देखा। इस कारण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि कुछ दिन पहले खैरी गांव से लगें डूण्डालावा के जंगल में एक बकरी चरवाहा पर तेंदुआ ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। गांव खैरी के गब्बर सिंह और कपिल पटेल ने बताया कि हम दोनों रविवार को इछावर से मोटरसाइकिल से गांव आ रहे थे। तभी अचानक से वेयरहाउस के पास तेंदुए का निकलना हुआ।

हम दोनों जंगली जानवर को देख कर अचानक घबरा गए और वहां से अपनी जान बचाकर भागे। तुरंत उन्होंने तेंदुएं के होने की सूचना वन विभाग को दी। खैरी बीट में पदस्थ वन विभाग के नाकेदार विकास सिंह का कहना है कि घना जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है।

अगर इस तरह का मामला है, तो जांच करवा कर तेंदुएं की सर्चिंग की जाएगी। जिससे ग्रामीणों के साथ कोई घटना घटित ना हो सके। गांव वालों का कहना है कि गर्मी, बारिश के कारण जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्र की और रुख करते देखे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here