एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान नारे से गूंज उठा सीहोर

2786
बड़े ही हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग हुए शामिल
Sehore reverberated with the slogan 'One arrow, one bow, all tribals are equal'

कृष्णकांत दौहरे इछावर/ सीहोर। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में जिले के विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। सीहोर स्थित डॉ अंबेडकर धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में जय आदिवासी युवा शक्ति एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर, टन्ट्या मामा, रानी दुगावती, विरसा मुंडा जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात अम्बेडकर धर्मशाला भोपाल नाका सीहोर में जनसभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम स्थल जिला मुख्यालय पर अलग-अलग गांवो से पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा पहनकर हाथ मे सजी धजी रंगबिरंगी तीर कमान, महिलाएं (नारी शक्ति) आदिवासी नाटी पहने, हाथ मे फालिया, कमर पर गोफन बांधकर, सिर पर लाल साफा, गले मे आदिवासी पीला गमझा डालकर, पानी की हल्की हल्की बौछारों के साथ आदिवासी लोकनृत्य करते हुए आदिवासी समाज का कुदरती प्राकृतिक रंग पीला झंडा और देश की आन बान शान तिरंगा हाथ में लेकर सांस्कृतिक महारैली भोपान नाका से होते हुए इंग्लिसपुरा, कोतवाली चौराहा, लीसा टाकीज चौराहा से बाल विहार ग्राउंड पहुंचीं जहां सांस्कृतिक महारैली का समापन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय कमलेश दोहरे ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों पर पहला हक अधिकार आदिवासियों का है। लेकिन विकास के नाम पर उनका दोहन पूंजीवादी व्यवस्था में बैठे लोग उनके हित में करते हैं, उनके विकास, उत्थान के नाम पर धन की बंदर बांट होना। बगैर पुनर्वास प्लानिंग के आदिवासियों को उनकी ही जमीन से विस्थापित कर गरीबी और दर दर भटकने के लिए छोड़ देना ये एक गंभीर समस्या है।

Also Read :

कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावड़ी बाई सुरसिंह, कमल कीर, जनमसिंह परमार, मुकेश जमरे, दिलिप सिंह तड़वी, कुमारी अनिता बारेला ओर दयाराम सागर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अवसर पर मे सरपंच रेमसिंह भण्डारी, देवकरण मालवीय, हरीराम डुडवे, डॉ. सुरेन्द्र धुर्वे, राकेश डावर (देवास), जनमसिंह परमार, सुर सिंह बारेला जनपद अध्यक्ष, ओमप्रकाश ससत्या, नारी शक्ति बहन अनिता सस्त्या, बहन अनिता चौहान, कृष्णा सुर्यवंशी ग्राम लसुडिया सेखु, संदीप प्रजापति, श्रीराम बारेला, धायखेड़ा सरपंच दिनेश सेमलिया, दयाराम बारेला, राज मरकाम, कृष्णकांत दोहरे, प्रदीप बरखाने (भीम आर्मी), अरविंद जमरे जयस कार्यकर्ता सहित बुधनी, भैरूंदा, इछावर, आष्ठ, श्यामपुर, दोराहा, रेहटी, बिलकिसगंज, भोजपुर, देवास व निमाड़ के समस्त आदिवासी सगाजन व संगठनों के क्रांतिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संचालन दिलीप तड़वी भील सहसंयोजक, एड. मुकेश जामले जयस प्रवक्ता, कमल कीर सर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि सोलंकी (जयस जिला अध्यक्ष सीहोर) द्वारा व कैलाश जामले सर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। समाजजनों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here