लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल मे हुआ वार्षिक खेलों का समापन
दतिया। लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल मे वार्षिक खेलों का समापन उमंग व उतसाह के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय काी बड़े ही आकर्षक सजावट की गई। छात्रों सहित मुख्य अतिथि और अभिभावक के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई । पर इस महोत्सव के दौरान कक्षा नर्सरी से चौथी तक के अभिभावकगण को स्कूल में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील शर्मा (जिला शालेय क्रीड़ा अधिकारी), विशिष्ठ अतिथि अमित तिवारी (ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी) , विशेष अतिथि राम नारायण पटेरिया (पूर्व एएसपी लोकायुक्त व वरिष्ठ खिलाड़ी ) ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक श्री फतेह सिंह एवम मंजीत कौर ने की । इस अवसर पर लिटिल फ्लावर एक्सीलेंस ऑफ स्कूल ( पीतांबरा पीठ) की प्राचार्या श्रीमती प्रगति कपूर ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह मुख्य अतिथि श्री सुनील शर्मा के साथ सभी मंचसीन अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही विद्यालय की छात्राओ ने सरस्वती वंदना का मंचन किया। । इसके बाद लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती निधि शंकर मिश्रा ने मुख्य अतिथि को फूल गुलदस्ते एवम् स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। अतिथि स्वागत उद्वोधन में प्राचार्य शरार निधि शंकर मिश्र ने विद्यालय की शैक्षणिक यात्रा का वर्णन कर छात्रों के लिए खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला । वार्षिक खेलों का आगाज विद्यालय के चार हाउस नालंदा हाउस, विक्रमशिला हाउस , तक्षशिला हाउस एवम जगददला हाउस के विद्यार्थीयों ने मार्च पास्ट किया । हाउस का प्रतिनिधित्व विद्यालय के स्कूल कैप्टन मयंक अहिरवार और सुमुक्षी श्रीवास्तव , स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन देवांश गुप्ता एवम महक तिवारी ने किया कर मुख्य अतिथि को सलामी दी ।
मुख्य अतिथि के निर्देश पर खेलों की विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ हुई।
विद्यालय में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे वॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर की कक्षावार दौड़ , ्रपह जैग रेस, ड्रेसअप रेस , स्लो साईकिल रेस, बोल बेलेंस रेस आदि अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन कराया गया जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया वही 400 मीटर बाधा दौड़ का भी आयोजन किया गया । वही वार्षिक खेलों में नर्सरी से लेकर कक्षा चार के नन्हें मुन्हे बच्चो ने विभिन्न खेल गतिविधियां में भाग लेकर सभी अतिथिगण का मन मोह लिया । कक्षा नर्सरी से चौथी तक के अभिभावकगण के लिए भी खेलो की गतिविधियां आयोजित की गई जहां पुरुष वर्ग में टग ऑफ रेस को आयोजित किया गया वहीं महिला वर्ग में रनिंग ऑफ बॉल बैलेंस की खेल गतिविधि कराई गई । विजेता पुरुष एवम् महिला समूह को विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री सुनील शर्मा ने अपने उद्बोधन में खेलो के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है।
वही स्कूल के प्रबंधक मनिंदर सिंह जी ने बच्चों के द्वारा की गई खेल गतिविधियों को सराहा और उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास खेलो के माध्यम से किया जाय किया जाय । उन्होंने अभिभावकों से संगीत विद्या या खेल जैसी गतिविधियों को बच्चों की दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का अनुरोध किया ।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के सीनियर कॉर्डिनेटर श्री प्रदीप द्विवेदी के आभार उद्बोधन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा संस्कृति पाण्डेय ने किया वही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री गजेन्द्र सोनी एवम आर्फिया जैदी ने छात्रा का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे ।