स्कूल परिसर में मृत पड़ी मंवेशी के शव से आने लगी दुर्गंध

2887
Foul smell started coming from the dead body of a she-goat lying in the school premises

कृष्णकांत दौहरे, इछावर। गांव जामली के मिडिल स्कूल परिसर में पिछले दो दिन पहले एक गाय की मृत्यु हो गई थीं। जिसका शव स्कूल परिसर में मृत अवस्था में पड़ा था। जिसे गांव के आवारा कुत्ते नोच- नोच कर खां रहे थे।

गांव वालों व स्कूल में पदस्थ शिक्षकों का कहना है कि इसकी सूचना पंचायत के सरपंच को दी थी। लेकिन उन्होंने अभी तक इस और ध्यान नहीं दिया। दौ दिन से मृत अवस्था में पशु का शव यहां पड़ा है, जिससे अब दुर्गंध उठने लगी है। आलम यहां है कि उठती हुई दुर्गंध से स्कूल आने वाले बच्चे बीमार होंगे।

गांव के अनूप सिंह धुर्वे ने बताया कि मृत गाय पिछले तीन दिन से स्कूल परिसर में पड़ी है। पंचायत में कई बार सूचना देने के बाद भी नहीं हटवाया है। जिसमें अब दुर्गंध आने लगी है। ऐसे में स्कूली बच्चों को बीमार होने का खतरा है।

जनपद सदस्य निवास परते ने बताया कि मृत अवस्था में पशु का शव स्कूल परिसर में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना मिलते ही मौजूद स्थान पर जाकर देखा तो दुर्गंध आ रही थी। जिसे अब हटवा दिया है। सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह परमार ने बताया की मृत गोवंश की सूचना मिलते ही उसे स्कूल परिसर से हटावा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here