देश की उन्नति और प्रगति में अपना पसीना बहा रहे श्रमिक बंधुओं के बच्चों के लिए बड़ी सौगात है श्रमोदय विद्यालय- श्रम मंत्री पटेल

2304
Shramodaya Vidyalaya is a big gift for the children of labour brothers- Labour Minister Patel

मध्य प्रदेश सरकार कैबिनेट के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल बेटमा स्थित श्रमोदय आवासीय विद्यालय पहुंचे: जहां उन्होंने स्कूली बच्चो से मुलाकात की

राजेन्द्र सूर्यवंशी बेटमा इंदौर
बेटमा। श्रमोदय के अनुशासन के बारे में सुना था आज मंत्री होने के बाद देखने को भी मिला। देश और समाज की उन्नति और प्रगति में अपना पसीना बहा रहे श्रमिकों के बेटे एवं बेटियों के लिए संचालित श्रमोदय विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण संस्कारित शिक्षा मिलने पर संतुष्टि मिलती हैं।

उक्त विचार मध्यप्रदेश सरकार के श्रम विभाग द्वारा संचालित शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय में बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि हमारा जन्म कैसे ओर कहां हुआ हैं ये आपका भाग्य तय नही करता आपने जीवन में कैसी शिक्षा प्राप्त कि ओर क्या लक्ष्य प्राप्त किया हैं ये आपका भाग्य बनाता हैं। जिनका जितना अभाव में जीवन रहा है वो उतने ही प्रभावशाली रहे हैं।

Also Read : जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कोलार बांध का किया निरीक्षण

संस्था प्राचार्य श्रीमती सीमा सलवान ने विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। बुधवार दोपहर बेटमा पहुंचे मंत्री जी ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया। मंत्री के आगमन पर स्कूली बच्चों के स्काउट दल ने शानदार परेड एवं सलामी देकर उनका स्वागत किया।

स्कूल के छात्र बच्चों ने मंत्री जी के सामने शिव तांडव पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे देखकर मंत्रीजी मंत्र मुग्ध हो गए। मंत्री जी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य एवं जीवन मे सकारात्मक उन्नति के कई टिप्स भी दिए

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यहां सभी श्रमिकों के बच्चे पढ़ते हैं और मैं भी श्रमिकों के बीच रहा हूं और आज सौभाग्य की बात है कि मैं श्रम विभाग की जिम्मेदारी मुझे मिली है।
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए हम और सरकार सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर श्रम मंत्री ने विद्यालय परिसर में दो मधुमालती के पौधों का रोपण भी किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने दुपट्टा पहनाकर मंत्री जी का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष व एसडीएम रवि वर्मा, एसडीओपी राहुल खरे, थाना प्रभारी संजय सिंह सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।

अंग्रेजी में पढ़े

Betma. I had heard about the discipline of Shramodaya, and today after becoming a minister, I got to see it too. One gets satisfaction from getting a quality cultured education in Shramodaya Vidyalaya, which is run for the sons and daughters of the workers who are sweating for the country’s and society’s development and progress.

Cabinet Minister Prahlad Patel expressed the above thoughts on Wednesday at the Government Shramodaya Residential School, run by the Labor Department of the Madhya Pradesh Government. While guiding the students, he said that how and where we were born does not decide our fate, what kind of education we have received in life and what goals we have achieved, make our fate. Those who have lived a life of more deprivation have been that much more influential.

The institution’s Principal Mrs. Seema Salwan welcomed the guests while giving information about the school. The minister, who reached Betma on Wednesday afternoon, also inspected the school. On the minister’s arrival, the scout team of schoolchildren welcomed him with a splendid parade and salute.

The students of the school gave a captivating presentation on Shiva Tandava in front of the minister, seeing which the minister was mesmerized. The minister also gave many tips to the children for a bright future and positive progress in life.

While talking to the media, Minister Prahlad Patel said that the children of all the workers study here and I have also lived among the workers and today it is a matter of good fortune that I have got the responsibility of the Labor Department.

We and the government are always ready for the bright future of the children.

On this occasion, the Labor Minister also planted two Madhumalati plants in the school premises. In the program, BJP District President Chintu Verma welcomed the Minister by wearing a scarf. On this occasion, District Panchayat President Representative, District President Representative, Mandal President and SDM Ravi Verma, SDOP Rahul Khare, Police Station Incharge Sanjay Singh Sarpanch Representative Laxminarayan Patel, etc. were mainly present.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here