शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयास- राजस्व मंत्री श्री वर्मा

2681
Continuous efforts are being made to improve the quality of education- Revenue Minister Shri Verma

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सीएम राइज स्कूल की बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कृष्णकांत दौहरे इछावर। राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने सीएम राइज स्कूल बिलकिसगंज में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इसके साथ ही विधायक सुदेश राय ने सीहोर के मनुबेन सीएम राइस स्कूल तथा रेहटी में नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल द्वारा सीएम राईज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बसें सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों के स्कूल आने-जाने के लिए संचालित की जा रही हैं।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षा उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने कहा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि निजी स्कूल की तरह शैक्षणिक परिवेश विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर उन्हें प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बनाया जा रहा है। सीएम राईज स्कूल न केवल शैक्षिक आयाम स्थापित करेंगें, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के केंद्र भी बनेंगें।

उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं, क्षमताओं, रुचियों और सीखने की शैलियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक सुरक्षित, आनंदमयी और समावेशी स्थान पर शिक्षा दी जा रही है। जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी की विशेषताओं को पहचान कर शिक्षित किया जाता है।

शासकीय सीएम राइज मनुबेन स्कूल सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास हो रहा है।

Revenue Minister Shri Verma flagged off the CM Rise School bus

इस अवसर पर विधायक श्री राय ने सीएम राइज स्कूल द्वारा सचांलित होने वाली स्कूल बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस बस से विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने में सहायता मिलेगी जो उनकी शिक्षा में सहायक होगी।

रेहटी के सीएम राइज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल शामिल हुए। नगर परिषद अध्यक्ष श्री पटेल ने विद्यार्थियों के लिए संचालित होने वाली स्कूल बस की हरी झंडी दिखाई। उन्होंने बच्चों तथा बस परिचालक का तिलक लगाकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूल के बच्चों को निजी स्कूलों के जैसा वातावरण मिलेगा, जिससे उनका समग्र विकास होगा। कार्यक्रम में मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता, हेमराज परमार, सुरेंद्र सिंह मेवाड़ा, सूरसिंह बारेला, रामगोपाल, बिलकिसगंज सरपंच प्रिया राजेश जांगड़े, मनोज मेवाड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा प्राचार्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here