अवैध फायर आर्म्स का परिवहन करते 5 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से कुल 12 अवैध फायर आर्म्स व 25 नग जिंदा कारतूस किए जप्त
जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख 25 हजार रुपए किए जप्त
आरोपियों के पास से कुल जप्तशुदा मशरुके की कुल कीमत लगभग 13 लाख 25 हजार रुपए
सोनू नायक, बड़वाह। बड़वाह पुलिस द्वारा अवैध हथियार रख परिवहन कर रहे आरोपियों के विरुद्ध मंगलवार को कार्यवाही की गई हैं। जिसमें चार पुरुष एवं एक महिला शामिल हैं।
इस कार्यवाही का खुलासा करते हुए खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया की मंगलवार को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। की थोड़ी देर के बाद एक सफेद रंग की आर्टिका गाड़ी जिसका नंबर MP07CK5869 में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार ले कर जा रहे हैं। जो काटकूट फाटा होते हुए जाएगी।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया व सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया। पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान काटकूट फाटा तरफ पुलिस टीम को भेजा गया व एक सफेद रंग की आर्टिका कार के लिए नाकाबंदी की गई।
थोड़ी देर के बाद मुखबिर की सूचना अनुसार एक सफेद रंग की आर्टिका कार जिसे हमराह पुलिस टीम की मदद से रोका गया। रोकी गई आर्टिका कार मे चार पुरुष एवं एक महिला बैठी दिखाई दी। पुलिस टीम के द्वारा कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी पिता सुरेश बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की 01 नग देशी पिस्टल मिली।
-
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप उप निर्वाचन के लिये CISF व थाना बल द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
कृष्णकांत दौहरे,सीहोर। बुदनी विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपादित करने हेतु… पूरी खबर पढ़े
-
कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय, डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता
झाँसी। ललितपुर जनपद की जखौरा निवासी रामकली अहिरवार अपने पुत्र के साथ आज संघर्ष सेवा… पूरी खबर पढ़े
चालक के पास बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चन्द्रभान उर्फ योगी पिता इन्द्रपाल बताया जिसके पास से 32 बोर की एक नग देशी पिस्टल, 25 नग जिंदा कारतूस मिले व उसके पैर के पास रखे बैग की तलाशी लेते उसमे चार नग 32 बोर की पिस्टल एवं 03 नग 12 बोर देशी कट्टे मिले। पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की एक नग देशी पिस्टल मिली व उसके पास बैठे चोथे व्यक्ति सतवंत की तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की एक नग देशी पिस्टल मिली।
गाड़ी मे बैठी महिला का नाम महिला आरक्षक के द्वारा पूछने पर महिला ने अपना नाम तान्या बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भी एक नग 32 बोर की देशी पिस्टल मिली। पुलिस टीम के द्वारा उक्त पांचों व्यक्तियों से पिस्टल एवं कट्टे व कारतुस रखने का लाईसेंस के संबंध में पूछने पर किसी के पास भी लाईसेंस नहीं होना बताया गया।
इस प्रकार पुलिस टीम के द्वारा कुल 03 नग 12 बोर देशी कट्टे कीमती लगभग 30 हजार रुपए, कुल 9 नग 32 बोर की पिस्टल कीमती लगभग 2 लाख 70 हजार रुपए व 25 नग जिंदा कारतूस जिसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपए व परिवहन मे उपयोग की गई।
एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन कीमती लगभग दस लाख रुपए को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं।
इस कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलराम राठौर के नेतृत्व में अजय कुमार झा, अजेश जायसवाल, योगेश शिन्दे, सीताराम, सूर्या, विनोद, सेवकराम, राहुल, प्रकाश, अर्जुन, चेतन, संगीता, घनश्याम़, निखिल का विशेष योगदान रहा।
-
अवैध क्लीनिक संचालकों के विरूद्ध की गई छापामार कार्रवाई
अवैध रूप से संचालित हेल्थ क्लीनिक सील करने के निर्देश कृष्णकांत दौहरे सीहोर। ज़िला कलेक्टर… पूरी खबर पढ़े
-
विशेष बजट का प्रावधान एवं पैरा खिलाड़ियों के लिये होगी अलग से विशेष सीटें: मंत्री श्री सारंग
कृष्णकांत दौहरे सीहोर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रदेश… पूरी खबर पढ़े
-
दतिया में लगी धारा 163: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये तालाब निश्चित
दतिया। डोल ग्यारस पर गणेश प्रतिमाओं का शहर के करन सागर, असनाई ताल और कटोरा… पूरी खबर पढ़े
-
दतिया के अधिकारी/कर्मचारियों के समस्त अवकाशों पर लगा प्रतिबंध
दतिया। जिले में अति बारिश के चलते कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई… पूरी खबर पढ़े
-
घबराएं नहीं, हर संभव मदद के लिए तत्पर है जिला प्रशासन – कलेक्टर
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे भाण्डेर, किया जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण दतिया। कलेक्टर संदीप कुमार… पूरी खबर पढ़े
-
पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले कपिल परमार का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत
विधायक श्री राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर दी बधाई कृष्णकांत दौहरे सीहोर। पैरालंपिक… पूरी खबर पढ़े