शिविर में लोगों को 03 नवीन आपराधिक कानूनों, यातायात सुरक्षा, साइबर अपराध, महिलाओं/ बच्चों से संबंधित कानून के विषय में दी गई जानकारी
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा किया गया थाना बम्हौरीकलां का निरीक्षण
मोहम्मद अरमान
टीकमगढ़। 29 जुलाई को थाना बम्हौरी कलां क्षेत्र के ग्राम सिमरा खुर्द में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा जनचेतना शिविर में बढ़ी संख्या में शामिल जनसमूह को संवाद के दौरान अवगत कराया कि सभी व्यक्ति समान हैं, हमें जाति ,धर्म , लिंग के आधार पर भेदभाव न कर आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए ।
साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया गया। साथ ही वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर ष्गुड सेमीरिटन योजना ष्गोल्डन आवर्स ष्डिजिटल लॉकर आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। बच्चों एवं महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों तथा उनसे संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी, जिसमें ’’गुड टच, बेड टच’’ के बारे में बताया गया।
नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया जाकर जन समूह को नशे से दूर रहने हेतु सचेत किया गया । ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण एवं इनसे होने वाले मनोदैहिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर लाउडस्पीकर का प्रयोग न करने हेतु समझाईश दी गई व दिनांक 1.7.24 को देश में लागू किए गए 03 नवीन आपराधिक कानूनो से भी अवगत कराया गया।
इसके अलावा आमजन से उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके यथादृसम्भव निराकरण का आश्वासन दिया गया । लोगों से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने तथा उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए जन मानस को आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी बम्हौरीकलां श्रीमती रश्मि जैन, क्षेत्र के सरपंच, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, महिलाओं बच्चों सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।