दतिया। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज दतिया में 26 जुलाई को स्वामी विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र द्वारा रोजगार अवसर करियर मेले का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री पंकज सुधारक़र शुक्ल जनभागीदारी अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सी ई ओ श्री कमलेश भार्गव, विधायक प्रतिनिधि श्री दारा सिंह, डॉ. जी.एस. गिल, उद्यमिता विभाग संचालक श्री शिव प्रेम दोहरे, संस्था के प्राचार्य डॉ. डी. आर. राहुल उपस्थित रहेद्य कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर माल्यार्पण से किये गया।तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया।
पंजीयन डॉ. अनुराधा समाधिया, डॉ. चारू सिंह, डॉ. अमिता यादव, डॉ. एम. चन्द्रशेखर, डॉ. हेमा केन द्वारा किया गयाद्य इस करियर मेले के दौरान 14 कंपनियों ने सहभागिता की द्य इस रोजगार मेले में दतिया जिले के लगभग 400 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया और 135 का चयन साक्षात्कार हेतु किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुस्तकालय विभाग अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र यादव, महेश पाल द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों से फीडबैक लिया गया द्य इस अवसर पर डॉ. एस. के. पांडे, डॉ.नरेंद्र यादव, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. मुकेश गुर्जर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शिव सिंह, डॉ. होतम सिंह जाटव, डॉ. सामंत सिंह सेंगर, डॉ. अनुप मोघे, डॉ. छाया राहुल, प्रियंका स्वर्णकार, धीरज अग्रवाल, कमलेश सुमन, रवीन्द्र दोहरे, राहुल श्रीवास्तव, नीलम यादव, नीलम सिंह, मंजू उपाध्याय, राखी शर्मा, अर्पिता गुप्ता, राजा सिंह गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस रोजगार मेले का आयोजन नोडल प्रो. रश्मि सिंह सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र द्वारा टी पी ओ बृजेश अहिरवार, प्रबल राहुल तथा विकास राठौर के समन्वय से किया गया द्य कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्राध्यापक डॉ. इला द्विवेदी द्वारा जबकि कार्यक्रम के समापन पर आभार राजनीतिशास्त्र की प्रोफेसर जयश्री त्रिवेदी द्वारा किया गया।