दतिया। एक आश्चर्यजनक क़दम उठाते हुए दतिया के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा ने जिले के भीतर पुलिसकर्मियों का व्यापक तबादला किया है जिससे जिले के पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। इस साहसिक निर्णय ने कई लोगों को इस तरह के बड़े बदलाव के पीछे की मंशा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।
दतिया में इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सहित 110 पुलिसकर्मियों को इधर उधर करते हुये नई भूमिकाएँ सौंपी गई हैं। कई पुलिस कर्मियों को दतिया कोतवाली से जिले के थानों पर तो कई को जिले के थानों से लाइन पर तबादला किया है।