हाइलाइट
टीकमगढ़ पुलिसलाइन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
250 पुलिस कर्मियों एवं परिवारजनों ने लिया लाभ
15 पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया रक्तदान
मोहम्मद अरमान हफीज
टीकमगढ़। जिला पुलिस टीकमगढ़ एवम उनके परिजन के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला पुलिस लाईन टीकमगढ़ की पुलिस अस्पताल में मंगलवार 23 जुलाई को जिला अस्पताल के 7 सदस्यी स्वास्थ्य परीक्षण दल के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अयोजित किया गया।
उक्त शिविर में रक्तदान की सुविधा भी की गई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के द्वारा रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग ढाई सौ पुलिसकर्मी एवं उनके परिवारजन परीक्षण हेतु उपस्थित हुए जिन्होंने विभिन्न चिकित्सकीय परीक्षण कराए एवं चिकित्सा विशेषज्ञ से परामर्श प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लिया।
यह डॉक्टर रहे उपस्थित
डॉ योगेश यादव मेडिसिन विशेषज्ञ
डॉ विकास जैन पैथोलॉजी विशेषज्ञ
डीआर लतिका खरे नेत्र रोग विशेषज्ञ
डीआर रेखा बडगइयां स्त्री रोग विशेषज्ञ
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, उप पुलिस अधीक्षक दिलीप पांडे, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज, सहित अन्य पुलिस कर्मी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।