Sehore News : बारहखंबा मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर 50 हजार की चोरी

2704
50 thousand rupees stolen by breaking the lock of donation box of Barhkhamba temple

कृष्णकांत दौहरे
इछावर। देवपुरा स्थित भगवान पशुपतिनाथ बारहखंबा के प्रशिद्ध मंदिर की दान पेटी का शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी राशि पर हाथ साफ कर दिया। दानपेटी में करीब 40-50 हजार रुपये की राशि होना बताया जा रहा है।

चोरों ने मंदिर में रखी दूसरी दानपेटी का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। तहसील क्षेत्र के प्रशिद्ध बारहखंबा पशुपतिनाथ मंदिर में शनिवार मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दानपेटी में रखे हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिए।

घटना की जानकारी रविवार सुबह उस समय हुई जब पुजारी शिवनारायण माली मंदिर में पूजा करने पहुंचे। इस दौरान पुजारी को मंदिर में रखी एक दानपेटी का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया। पुजारी शिवनारायण माली ने इसकी सूचना समिति अध्यक्ष कैलाश पटेल को दी। अध्यक्ष और समिति सदस्यों ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो उन्हें मंदिर के मुख्य द्वार का ताला भी टूटा हुआ मिला।

इसके अलावा चोरों ने मंदिर में रखी एक अन्य दानपेटी का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सके। समिति अध्यक्ष श्री पटेल ने बताया कि तोड़ी गई दानपेटी में करीब 40-50 हजार रुपये होगें। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पर गौरतलब है कि उक्त देव स्थल दीपावली के दूसरे दिन भगवान पशुपतिनाथ का एक दिवसीय विशाल मेला आयोजित होता है। जिसमें लाखों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होने यहां पहुंचते है। यह मेला सीहोर जिले का प्रसिद्ध और मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा एक दिवसीय मैला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here